मनोज कुँवर की टीम के 21 अग्रणी अभिकर्ताओं को जोनल मैनेजर ट्रॉफी सम्मान से नवाजा गया

0

भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर की टीम के 21 अग्रणी अभिकर्ताओं को जोनल मैनेजर ट्रॉफी सम्मान से नवाजा गया। शाखा पालमपुर में आयोजित एक समारोह में मुख्य प्रबंधक परवीन कुमार चौहान मुख्य अतिथि के रुप पधारे और प्रोडक्ट मैनेजर एवम शाखा प्रबंधक भूपिंदर सिंह धीमान,सहायक शाखा प्रबंधक राज कुमार व पवन कौशल,
सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर और अन्य अभिकर्ताओं की उपस्थिति में इन 21 अभिकर्ताओं को जोनल मैनेजर ट्रॉफी से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य प्रबंधक परवीन कुमार चौहान ने सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर और उनकी टीम द्वारा गत वित्तीय वर्ष 2023-24 की उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और बताया कि टीम ने गत वर्ष 4.55 करोड़ प्रीमियम 1009 पॉलिसियों सहित करके पालमपुर शाखा में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है वही शिमला डिवीजन में भी टीम प्रीमियम के आधार पर द्वितीय स्थान पर रही है वही चालू वितीय वर्ष में भी टीम ने 505 पोलिसी व 2.07 करोड़ प्रीमियम करके शाखा पालमपुर में अग्रणी स्थान बनाया हुआ है उन्होंने अभिकर्ताओं का आह्वान किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और परिवारों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराएं। मुख्य प्रबंधक परवीन कुमार चौहान ने बताया कि निगम जहां हर वर्ग के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है वही उन्होंने पेंशन और बच्चो की शिक्षा व विवाह से सम्बंधित योजनाओं का लाभ भी जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सीनियर बिजनेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर ने सभी 21 जोनल ट्रॉफी विजेताओं को बधाई देते हुए टीम व पालमपुर का सम्मान बताया।जोनल ट्रॉफी प्राप्त करने वाले अभिकर्ताओं में संजय सूद,अशोक कटोच,सरिता कुमारी,सीमा चौधरी,मानव कौशल,शोभना सूद,सुनीता कटोच,बबलू,बांकु राम,चंद्रशेखर,कुलदीप कटोच,सविता डोगरा,रविंदर कुमार,कृष्ण कुमार,सुभाष राणा,रशमा दीक्षित,सुरेश कुमार,सुरजीत परमार,अर्जुन सिंह खारवाल, हेमलता व शिव कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक परवीन कुमार चौहान के साथ प्रोडक्ट मैनेजर एवम शाखा प्रबंधक भूपिंदर सिंह धीमान,सहायक शाखा प्रबंधक राज कुमार व पवन कौशल,
सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर ने भी अभिकर्ताओ को सम्बोन्धित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.