विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया

0

Bhawarna (Palampur)

SANSAR SHARMA

आज 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अटियाला देइ में स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग खंड भवारना के सौजन्य से मनाया गया।

इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने बताया कि यह दिवस 2014से मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष 28 म‌ई को यह दिवस मनाया जाता हैं ‌28 म‌ई को मनाने की वजह ज्यादातर महिलाओं के पीरियड 28 दिनों के होते है इसलिए 28 को इस दिन मनाने के लिए चुना है।

सारी लड़कियां व महिलाएं माहवारी से गुजरती है लेकिन उनमें से कई सारी महिलाएं मासिक चक्र को सुरक्षित मनाने में विफल रहती है इसका बड़ा कारण समाजिक लाज, शर्म, संकोच,व मासिक धर्म के दौरान समाजिक भेदभाव है। आज भी हमारी माताएं बहनें इस से जुड़ी कई जरूरी जानकारीरियो से अनजान हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि उनकी थोड़ी सी लापरवाही सर्वाइकल कैंसर, योनि संक्रमण जैसी गम्भीर बीमारियों की तरफ धकेल सकती है। इसका असर महिलाको पर शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी लम्बी उम्र तक परेशान कर सकता है। इस दिवस मनाने का उद्देश्य माहवारी के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखने सम्बन्धी जरूरी जानकारी मुहैया करवाना है। जिससे वे जानलेवा बीमारी की चपेट में न आ जाए। पीरियड के दौरान प्रतिदिन स्नान करें, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग करें,पेय पदार्थ ज्यादा ले, आयरन युक्त आहार लें। इस मौके पर 80 किशोरियों ने भाग लिया। स्वास्थ्य शिक्षक श्रीमती दया देवी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती अंजना जी ने भी अपने विचार रखे व स्कूल की अध्यापिकाओं ने भी भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.