हिमांशी की शादी हेतु मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल की अनूठी पहल
नमस्कार दोस्तो,
हर मां बाप की इच्छा होती है कि वे अपनी लाडली की शादी धूम धाम से मनाएं मगर बड़गांव निवासी की कु हिमांशी के पिता का देहांत उस समय हो गया था जब वह दो तीन वर्ष की थी। हिमांशी की माता श्रीमती माया देवी को कैप्टन रघुबीर सिंह पटियाल ने मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल बारे बताया क्योंकि मां ने अपनी बेटी हिमांशी की शादी 08फरवरी को रख दी है। आज श्रीमती माया देवी केन्द्र में पहुंची।आज यनि 03 फरवरी को मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल ने इस बेटी की शादी के लिए पांच हजार रुपए चैक नंबर 000195 द्वारा दिए गए। केन्द्र हिमांशी को सुखी जीवन यापन की आशीष देता है।
कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल
अध्यक्ष