हाफ मैराथन दौड का आयोजन किया

1

आज राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर क्रीड़ा भारती जिला कुल्लू इकाई ने फिट कुल्लू हिट कुल्लू अकेडमी के साथ मिलकर हाफ मैराथन दौड का आयोजन किया । इस प्रतियोगिता मे पुरुष वर्ग में 38 खिलाडियों ने तथा महिला वर्ग मे 18 खिलाडियों ने भाग लिया। इस दौड़ का आरम्भ कुल्लू के भूतनाथ पुल से पीरडि तक तथा समापन भूतनाथ पुल पर किया गया।

पुरुषों के लिए 10 किलो मीटर तथा महिलाओ के लिए 8 किलो मीटर की दूरी रखी गई थी। इस कार्य क्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे इग्नायटेड माइंड कोचिंग सेंटर के मालिक श्री शिशु राज ठाकुर जी रहे तथा गेस्ट ऑफ ओनर श्री दत्त ठाकुर जी एवम श्री विनोज पाल जी रहे।
मुख्य अतिथि का स्वागत फिट कुल्लू हिट कुल्लू के संचालक एवम एथलेटिक कोच श्री सुरेंद्र नेगी जी ने किया। प्रतियोगिता मे विजेता पुरुष एवम महिला खिलाडियों को मुख्य अतिथि महोदय और गेस्ट ऑफ ओनर ने मेडल वितरित किये। श्री शिशु राज ठाकुर जी ने खिलाडियों को खेल दिवस की बधाई दी तथा मेडल विजेता खिलाडियों को अपनी ओर से एक एक ट्रैक सूट देने का वादा भी किया। इस कार्य क्रम के आयोजन मे श्री सुरेंद्र नेगी के साथ क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं मे कुमारी सुनेना , श्री नारायण ठाकुर तथा श्री सुनील जी भी उपस्थित रहे। श्री सुरेंद्र नेगी जी ने बताया की क्रीड़ा भारती जिला कुल्लू इकाई की ओर से भविष्य मे सितम्बर महीने मे तथा इसके बाद भी वर्ष भर और कार्य क्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
धन्यवाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.