क्रॉजिंग-वारी तथा रांगवे-कारिंग उठाऊ सिंचाई योजना पर खर्च होंगे 585 लाख : डॉ रामलाल मारकंडा 636 लाख की लागत से निर्मित होने वाले लिंगर पुल की रखी आधारशिला

0

क्रॉजिंग-वारी तथा रांगवे-कारिंग उठाऊ सिंचाई योजना पर खर्च होंगे 585 लाख : डॉ रामलाल मारकंडा

636 लाख की लागत से निर्मित होने वाले लिंगर पुल की रखी आधारशिला

Munish Koundal

केलंग : तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डा ने मंगलवार को लाहौल मंडल में 12 करोड़ 21 लाख रुपये की तीन बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी l

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि चंद्रभागा नदी से क्रॉजिंग -वारी उठाऊ सिंचाई योजना पर 287.40 लाख तथा चंद्रभागा नदी से रांगवे-कारिंग उठाऊ सिंचाई योजना पर 297.72 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे l

उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के पूरा होने से वारपा पंचायत के क्रॉजिंग, वारी, रांगवे, कारिंग तथा लोट र्गाँव के लोगों की 57.02 हेक्टर भूमि को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी l

डॉ रामलाल मार्कण्डा ने कहा की हर खेत तक सिंचाई सुविधा पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैंl प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अतिरिक्त सौर सिंचाई योजनाओं जैसी बड़ी योजनाएं आरंभ की गई हैl सिंचाई योजनाओं के माध्यम से फसलों में विविधता लाने और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कृषकों की आय में वृद्धि की जा सकेl

636 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले लिंगर पुल की रखी आधारशिला

इसके उपरान्त डॉ रामलाल मारकंडा 636 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले लिंगर पुल की आधारशिला रखी l उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से लिंगर, राशिल और रापे
गाँव के लगभग 500 लोग लाभान्वित होंगे l
उन्होंने कहा की इस पुल के निर्माण के लिए नाबार्ड से धन का प्रावधान किया गया है तथा यह पुल लगभग एक साल में पूरा होगा l
उन्होंने कहा कि लिंगर गाँव के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी जिसे पूरा किया जा रहा है l

सड़कें हमारी जीवन रेखायें, गांव गांव को सड़कों से जोड़ा

डॉ रामलाल मारकंडा ने कहा कि सड़कें हमारी जीवन रेखायें हैं और प्रत्येक गांव को वाहन योग्य सड़क मार्ग से जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने बाद प्रदेश में वाहन योग्य सड़कों की लंबाई 40 हजार किलोमीटर से अधिक हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों और पुलों के निर्माण पर 4373 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1060 किलोमीटर वाहन योग्य सड़को का निर्माण, 2065 किलोमीटर सड़कों को पक्का और 75 से अधिक पुलों का निर्माण किया गया है।

डॉ. रामलाल मारकंडा ने सुनी जन समस्याएं

इसके उपरान्त डॉ रामलाल मारकंडा ने क्रॉजिंग, वारी, रांगवे, कारिंग, लोट तथा लिंगर के लोगों की समस्याएं सुनी अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए l

इस अवसर अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग रविन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बीसी नेगी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग प्रेम चंद ठाकुर, तहसीलदार नरिंदर शर्मा, एसडीओ जल शक्ति विभाग हंस राज कौशल, एसडीओ लोक निर्माण विभाग किशन दास, जेई दुर्गा सिंह,
प्रधान वारपा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, महिला मंडलों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.