रोटरी आई हॉस्पिटल गली में मां भगवती की विशाल चौकी में उपस्थित होकर माता रानी का आशीर्वाद पाने हेतु अवश्य पधारें, आज वीरवार को महाष्टमी के पावन अवसर पर

0
Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)

आज महाष्टमी के पावन अवसर पर माता भगवती की भव्य चौकी का आयोजन मारण्डा (पालमपुर) में युवा क्लब कमेटी द्वारा किया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन रोटरी आई हॉस्पिटल गली, मारण्डा में किया जाएगा, जहां माता के भक्तजन एकत्रित होकर मां बगलामुखी की भक्ति में लीन होंगे।

कार्यक्रम दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को शाम 6:00 बजे से प्रारंभ होकर मध्यरात्रि 12:00 बजे तक चलेगा।

इस दौरान जय मां बगलामुखी जागरण एवं म्यूजिक ग्रुप पंचरूखी अपनी प्रस्तुति देंगे। यह ग्रुप अपने भक्तिमय संगीत और कीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देगा। माता की चौकी में भाग लेने वाले श्रद्धालु इस भक्तिपूर्ण वातावरण का आनंद उठा सकेंगे और मां बगलामुखी के चरणों में अपना शीश नवाएंगे।

आयोजकों द्वारा यह कार्यक्रम पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय नागरिकों से लेकर आसपास के गांवों के लोग भी शामिल होंगे। भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है, ताकि सभी इस धार्मिक आयोजन का लाभ उठा सकें।

यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि स्थानीय समुदाय के लोगों को एक साथ लाने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का भी एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।

Leave A Reply