कमरू कामख्या माई भीमा काली दुर्गा मंदिर भंगवार *रानीताल) में पूरे 9 दिन रही नवरात्रि पूजन की धूम, महाअष्टमी को हुआ विशाल भंडारा व जागरण








कमरू कामख्या माई भीमा काली दुर्गा मंदिर भंगवार *रानीताल) में पूरे 9 दिन नवरात्रि पूजन की धूम रही। दूर-दूर से मां के भक्तों ने मंदिर में आकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया व संतान दात्री, संतान रक्षक माता के उत्तरी भारत में निर्माणाधीन एकमात्र मंदिर के निर्माण हेतु दिल खोलकर सहयोग किया।
महाष्टमी के दिन कन्या पूजन के पश्चात सैंकड़ों लोगों ने लंगर प्रशाद ग्रहण किया। इस अवसर पर काँगड़ा, देहरा, ज्वालाजी, पालमपुर आदि क्षेत्रों के कई गणमान्य महानुभाव भी उपस्थित रहे।
![]()
इस पावन अवसर पर अनेक भक्तों ने अपनी नानोकामनाएँ पूर्ण होने पर मां को चुनरियाँ व भेंट अर्पित की।
![]()
अष्टभुजा जगराता मंडली ज्वालाजी ने अपने कार्यक्रम व भेंटों से माहौल को भक्तिमय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अंत में माता के परम भक्त बाबा रामचंद गिरी ने समस्त श्रद्धालुओं व दानी सज्जनों का धन्यवाद किया।



