भक्तिरस में डूबा पूरा थुरल गांव। रमेश सूद के घर माता की चौकी ( जागरण) का भव्य आयोजन।




VIJAY KUMAR SOOD
भक्तिरस में डूबा पूरा थुरल गांव। माता की चौकी ( जागरण) का भव्य आयोजन।
जयसिंहपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत थुरल के निवासी और एक प्रतिष्ठित व्यापारी रमेश सूद जी के घर में माता की चौकी (जागरण)का खूबसूरत और भव्य आयोजन किया गया।
जागरण करने आए बिलासपुर के मशूहर गायक अभिषेक सोनी और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक भेंट गाकर पंडाल में मौजूद भारी भरकम संख्या में भक्तजनों का खूब मनोरंजन किया।
गायकी में इतना रस था इतनी मिठास थी कि हर कोई थिरकने से अपने आपको नही रोक सका। पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका था.
अभिषेक सोनी की शानदार प्रस्तुति और मीठी गायकी ने सब का दिल जीत लिया।गांववासियों और रिश्तेदारों ने माता के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया। माता की चौकी शुरू होने से पहले भव्य भंडारे का भी सफल आयोजन किया गया जिसे लोगों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।
माता रानी रमेश सूद और उनके परिवार पर सदैव अपना आशीर्वाद बनाए रखे यही कामना करते हैं। जय माता दी।

