जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मिनी सचिवालय में – उपायुक्त
जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस
जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मिनी सचिवालय में – उपायुक्त
23 जनवरी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मिनी सचिवालय के केबिनेट हॉल, धर्मशाला में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस बार कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया है, जिसके कारण कम से कम लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विषय वस्तु पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी आयोजन किया जाएगा जिनका सीधा प्रसारण प्रातः 11 बजे से जिला निर्वाचन कार्यालय के फेस बुक पेज /क्म्ज्ञ।छळत्।1 पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष के नए पंजीकृत मतदाताओं के लिए ई-मतदाता पहचान-पत्र की सुविधा का भी शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत नए मतदाता कम्पयूटर व मोबाइल से ॅॅॅण्छटैच्ण्प्छ व टवजमत भ्मसचसपदम पर जाकर अपना ई-मतदाता पहचान-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने समस्त नागरिकों और नए पंजीकृत मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में फेस बुक पेज /क्म्ज्ञ।छळत्।1 से जुडें व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।