मैकेनिकल विंग ने वैली ब्रिज के अंतिम चरण के कार्य को गति देने के लिए एक्सटेंशन मटेरियल भुंतर पहुंचाया

0

मैकेनिकल बिंग ने वैली ब्रिज के अंतिम चरण के कार्य को गति देने के लिए एक्सटेंशन मटेरियल भुंतर पहुंचाया

लगभग दो दिनों में शुरु हो सकती है पुल से गाडियों की आवाजाही

भुंतर

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

बाढ़ से क्षति ग्रस्त भुंतर बैली ब्रिज का कार्य अंतिम चरण में चला हैं। मैकेनिकल बिंग ने कार्य को गति देने के लिए एक्सटेंशन मटेरियल रविवार को भुंतर पुल पर पहुंचा दिया है।
शुरुआती तौर पर ही मैकेनिकल बिंग कुल्लू ने पुल के को तेजी से किया । अब पुल का मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है ।

लगभग दो दिनों में पुल से ट्रैफिक चलने की उम्मीद है। हालांकि पैदल आवाजाही लगातार है । गत दिनों में पुल के निरीक्षण के दौरान सुंदर ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार बनते ही भुंतर में डबल लेन पुल का कार्य होने वाला ही था । इस पुल के टेंडर हो चूके थे लेकिन बाढ़ ने इसके उपर पानी फेर दिया । अब जलस्तर कम होने पर इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा।

बाढ़ ने बैली ब्रिज को क्षति पहुंचाई हमारे आदेश पर विभाग के अधिकारियों की सूझबूझ ने इस पुल को बचा दिया साथ ही इसकी मरम्मत कर ट्रैफिक के चलने के काबिल भी बना दिया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं । जनता को सुविधा देने के लिए विभाग ने रात दिन कमर कसी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.