धर्मशाला में जिला कांगड़ा क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन*

0

धर्मशाला में जिला कांगड़ा क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन

RAJESH SURYAVANSHI, CHAIRMAN MISSION AGAINST CORRUPTIONcum Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP

जिला कांगड़ा क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में किया गया । जिसकी अध्यक्षता मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने की ।
इसमें जिला स्वास्थ्य क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी डॉ राजेश सूद, डॉ आत्मिका नायर व डॉ कामेश परामर्शदाता विश्व स्वास्थ्य संगठन, जिला के खण्ड चिकित्सा अधिकारी,फार्मेसी अधिकारी , वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों व उनके सहयोगी स्टाफ व जिला क्षय केंद्र धर्मशाला के कर्मचारियो ने भाग लिया ।


बैठक का संचालन करते हुए डॉ राजेश सूद जिला स्वास्थ्य व क्षय रोग उनमूलन अधिकारी जिला कांगडा ने बताया कि जिला में टी बी के रोगी की पहचान उपरांत ट्रीटमैंट सफलता की दर लगभग 86 % है व व्यस्क टी बी टीकाकरण अभियान के अर्तगत 16 जुलाई तक लगभग 99 % लक्ष्य प्राप्त कर लिया है व निर्धारित लक्ष्य को जल्द हासिल करने के लिए कहा गया । उन्होंने कहा कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण 60 वर्ष से अधिक आयु , टीबी रोग से ग्रस्त रह चुका व्यक्ति व उसके परिवारजन, मधुमेह , बीपी ,रोग ग्रस्त व धूम्रपान आदि करने वाले लोग लगवा सकते हैं । उन्होंने बताया कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण के अब तक जिला में 4637 स्तरों में 96951 लोग लाभ ले चुके हैं । उन्होंने बताया कि फतेहपुर ब्लाक ने 14832 लाभार्थियों को टीकाकरण सेवा देकर उल्लेखनीय कार्य किया है । बैठक की अध्यक्षता करते हुए
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक माह एक रविवार को 32 जोखिमपूर्ण आबादी में टीबी रोग का पता लगाने लिए आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा सन्डे एसीएफ अभियान सैम्पल जांच को लेकर चलाया जा रहा है जिसके तहत 14190 लोगों की जांच की जा चुकी है । डॉ गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में ग्राम पंचायत स्तर पर 814 टीबी फोरम गठित किये गए हैं तथा 562 की बैठक का आयोजन भी किया जा चुका है जबकि शेष 252 की बैठक भी इसी माह आयोजित की जाएंगी । डॉ गुलेरी ने ब्लाक स्तर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिए कि वह खंड स्तर पर ब्लॉक टीवी फोरम की बैठक का आयोजन अति शीघ्र करें l उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों, सीएचओ को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ताकि मरीजों को सुदृढ़ सेवाएं मिल सके । टीवी मुक्त भारत के अंतर्गत निक्षय मित्र योजना के बारे में बताया कि इस समय जिले में 1012 निक्ष्य मित्र हैं तथा आह्वान करते हुए कहा कि समाज से कोई भी व्यक्ति निक्षय मित्र बन सकता है और टीवी के रोगियों को मानोसमाजिक सहायता के साथ पोषण आहार किट दे सकता है ।जिससे टीवी के रोगियों का मनोबल बढ़ेगा और इलाज पूरा करने में मददगार साबित होगा । उन्होंने बताया कि जिला में टीबी के साथ जी रहे 1223 लोगों को पोषण आहार किटें वितरित की गई हैं । बैठक में विशेष रूप से सेवाओं के मुख्य निष्पादन संकेतकों के बारे में भी चर्चा की गई । डॉ गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में जनवरी से जून 2024 छह माह के दौरान टीबी के 1625 मामले सामने आए है जोकि 1525 के लक्ष्य से अधिक हैं । डॉ गुलेरी ने बताया कि जिला के 130 स्वास्थ्य संस्थानो में से 44 स्वास्थ्य संस्थानों ने क्षय रोग जाँच में उल्लेखनीय कार्य किया है ।


जिला क्षय रोग अधिकारी जानकारी दी कि संडे ए सी एफ अभियान के अन्तर्गत आशा कार्यकर्ता द्वारा माह में एक रविवार को, तीन माह लगातार अपने क्षेत्र में घर – घर जाकर लोगों मे क्षय रोग लक्षणों (विशेषकर उच्च जोखिम वाले)लोगों की जांच की जा रही है तथा सम्भावित मरीज़ के बलगम का नमूना लेकर अपने नजदीकी टैस्टिंग केन्द्र में भेजी जा रही हैं l उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में संडे एसीएफ के तहत 14190 लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है l जिला स्वास्थ्य व क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ राजेश सूद ने बताया कि जिला में 270 सीएचओ द्वारा 1265 क्षय रोग से जुड़ी जांच कराई गई । जबकि आयुर्वेदिक संस्थानों में 128 लोगों की बलगम जांच कराई गई जिनमे 2 लोगो मे टीबी का लक्षण पाया गया ।वहीँ निजी संस्थानों में की गई जांच में 71 में से 3 लोगों में लक्षण पाए गए । ,अस्पताल वार्ड में दाखिल 614 मरीजों जांच में 27 लोगों में टीबी लक्षण पाए गए । डॉ सूद ने बताया कि जिला में टीबी मरीजों में 20 को एचआईवी ग्रस्त तथा 219 को मधुमेह रोग ग्रस्त पाया गया । वहीँ टीबी से बचाव हेतु टीपीटी 330 लोगों को प्रदान की गई है ।
टी बी मुक्त हिमाचल का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अभियान के प्रचार व प्रसार के लिए ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा व प्रत्येक स्वास्थ्य खण्ड मे हर माह की 24 तारीख को निक्ष्य दिवस मनाया जाएगा l

Leave A Reply

Your email address will not be published.