धूमधाम से हुआ सुचेहन हुम मेले का समापन समारोह

प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदित्य विक्रम सिंह रहे समापन समारोह के मुख्य अतिथि 

1

धूमधाम से हुआ सुचेहन हुम मेले का समापन समारोह

प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदित्य विक्रम सिंह रहे समापन समारोह के मुख्य अतिथि

-सैंज

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

बंजार उपमंडल की सुचेहन पंचायत में हुम पर्व के उपलक्ष पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव आदित्य विक्रम सिंह समापन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे सुचेहन पहुंचने पर श्री श्रीनाग युवक मंडल के सदस्यों ने प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव आदित्य विक्रम सिंह का ढोल नगाड़ों की थाप पर फूल मालाओं से स्वागत किया ! श्री श्रीनाग युबक मंडल द्वारा चलाई जा रही चार दिवस्य बॉलीबाल प्रतियोगिता की स्पर्धा का समापन करते हुए प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदित्य विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा  कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेलों से मनुष्य के शरीर का सर्वांगिक विकास होता है और आज की युवा पीढ़ी नशे की कुर्तियों की ओर ज्यादा ध्यान दे रही है इसके लिए युवाओं को नशे से उनका ध्यान भटकाने के लिए खेलकूद जैसी स्पर्द्धाए समय-समय पर चलाएं जाना अत्यंत आवश्यक है जिससे आज की युवा पीढ़ी नशे की कुरीतियों से दूर जाकर खेलों के माध्यम से अपना सर्वांगिक विकास कर सके आदित्य विक्रम सिंह ने उपस्थित लोगों को हुम पर्व मेले की बधाई दी उन्होंने कहा है कि मेंले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है इन मेलों को हमें इसी तरह से संजोए रखने की आवश्यकता है यह हमें आपसी भाईचारे और मेल मिलाप का संदेश देते हैं और हमारी संस्कृति को जिंदा रखने की भी सीख देते हैं उन्होंने श्री श्री नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों को  सफल आयोजन पर बधाई दी है इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमर ठाकुर,मोहर सिंह,नरेश ठाकुर, आदि विशेष रूप से उपस्थिति रहे!आयोजक युवक मंडल सुचेहन के प्रधान सोमदेव सचिव थरबन तथा समस्त युवक मंडल के सदस्य ने कार्यक्रम के समापन पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सचिव व पुर्व  में प्रत्याशी रहे आदित्य विक्रम सिंह का पहुचने पर आभार व्यक्त किया है !


फोटो:- सैंज घाटी के सुचेहन में बॉलीबाल स्पर्धा का समापन करते प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदित्य विक्रम सिंह

मिली जानकारी के अनुसार प्रथम – पजाई- प्रथम पुरस्कार 5100
दूसरे नम्बर पर – श्री श्रीनाग युबक मंडल सुचेहन – रनरअप टीम 2100

Leave A Reply

Your email address will not be published.