कुल्लू के आर्टिस्ट, डीजे ऑपरेटर, लाइट & साउंड ऑपरेटर, ऑर्केस्ट्रा, टेंट हाउस द्वारा उपायुक्त महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जयराम को सौंपा गया ज्ञापन

माननीय मुख्यमंत्री जयराम को सौंपा गया ज्ञापन

0

कुल्लू के आर्टिस्ट, डीजे ऑपरेटर, लाइट & साउंड ऑपरेटर, ऑर्केस्ट्रा, टेंट हाउस द्वारा उपायुक्त महोदय के माध्यम से

Processed with VSCO with preset
INDIA REPORTER TODAY
KULLU : MUNISH KOUNDAL
यह ज्ञापन जिला कुल्लू के आर्टिस्ट, डीजे, साउंड सर्विस व लाइट & टेंट हाउस द्वारा सामूहिक तौर पर उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से सभी कलाकार चाहे व कोई भी वाद्ययंत्र बजाते हो या गाना गाते हो या झांकी दिखाते हो या जागरण करते हो, इन सभी के द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री जय राम ठाकुर जी को अपनी समस्यायों से अवगत करवाने हेतु सौंपा गया क्योंकि लॉकडाउन के एक वर्ष बाद भी सभी कलाकार बेरोजगार है | इस वर्ष भी आने वाले नवरात्रों, मेलों आदि को बंद कर दिया गया है जिस कारण सभी कलाकारों को अपना जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है | जैसा कि गोदामों के किराये, बैंकों कि किश्तें और घर परिवार के खर्चे आदि कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है | कोरोना काल के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी हमें सरकार की तरफ से कोई भी आर्थिक सहायता प्राप्त नही हुई है | अत: हमारा माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि हमारे कार्यक्रमों को कोरोना के नियमों को मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रमों को खोलने की कृपा करें जिससे कि हम कलाकार अपना व अपने परिवार का उचित तरह से पालन-पोषण कर सकें |

Leave A Reply

Your email address will not be published.