पूरी दुनिया अब नए युग की तरफ अपना कदम रखती जा रही है और समय अनुसार इस युग में लगभग सभी छोटे – बड़े कार्य डिजिटल माध्यम में बदलते जा रहे है। वही हिमाचल के एक छोटे से गांव डूहक निवासी अश्वनी कुमार ने कलाकारो को डिजिटल माध्यम से प्रमोट करने के लिए एक अनोखा और पहला प्लेटफोम तैयार किया है जिसमें भारत के हर कलाकार को डिजिटल माध्यम से प्रमोट किया जाएगा। अश्वनी कुमार का कहना है की बदलते समय के अनुसार कलाकारो और नई प्रतिभाओं के लिए चुनौती भरा समय है यह बात कोरोना काल ने भी साबित कर दिया है, कोरोना की महामारी से जहां लाखो लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे है, वही कलाकारों व मनोरंजन से जुड़े लोगो में भी यही बात देखी गई लेकिन हमेशा यही देखा गया है की कलाकारो को सरकारी या गैर सरकारी संगठनों द्वारा हमेशा अनदेखा ही किया गया है।
उनका कहना है की “मेरी प्रतिभा मेरी पहचान” भारत के हर कलाकार व मनोरंजन से जुड़े लोगो के लिए एक जनसंपर्क व स्वरोजगार अभियान है, जिसमें कलाकारो व मनोरंजन से जुड़े लोगो को डिजिटल माध्यम से एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा। हमारे इस प्लेटफार्म से हर कलाकार डिजिटल माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ जनसंपर्क अभियान से एक ही मंच पर अपने जैसे बहुत से कलाकारो की सहायता भी कर पाएंगे व उनसे सहायता भी ले पाएंगे और स्वरोजगार अभियान से हर कलाकार आत्मनिर्भर होकर अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर पाएंगे।
अश्वनी कुमार का कहना है की इस प्रोजेक्ट के माध्यम से कलाकारो के साथ हो रहे शोषण और करप्शन को भी काफी हद तक रोकने में मदद मिलेगी। अकसर देखा गया है की कलाकारों को ऑडिशन/ कंपीटीशन और फिल्मों / सीरियल में मोका देने के नाम से या कही काम दिलाने के नाम से ठगा जाता है लेकिन हमारे इस प्लेटफार्म से हर ऑडिशन / कंपीटीशन रियल (असली) होगा और कोई भी हमारे इस प्लेटफार्म से भारत के किसी भी कोने में किसी भी कलाकार से सीधा संपर्क करके उनको अपने प्रोजेक्ट के लिए हायर (भर्ती) कर सकता है जिसमे विचोलियो के मुंह पर (काम में) भी लगाम लग पाएगी।
अश्वनी कुमार इस प्रोजेक्ट में लगभग पिछले 4 – 5 साल से तैयार करने में लगे थे और हर पहलुओं पर गंभीरता से गौर करके उन्होंने यह प्रोजेक्ट तैयार किया है और आगे भी इस पर अभी कार्य चलता रहेगा। उनका कहना है की हमारे देश भारत मे मनोरंजन से जुडी प्रतिभाओ की कमी नही है, लेकिन सही दिशा व मंच ना मिल पाने की वजह से भारत की बहुत सी छुपी हुई बहुमुल्य प्रतिभायें आगे नही बढ पाती है। अगर इन प्रतिभाओ को सही दिशा व मंच मिले, तो हर प्रतिभा एक अच्छे कलाकार के रूप मे अपनी पहचान बना सकती है, तथा नाम, शोहरत, इज्जत, व पैसा हासिल कर सकती है।