मोदी जी का Plan Successful : सुरेश अवस्थी, राष्ट्रीय सचिव

0

VED PARMAR
Correspondent

सुरेश अवस्थी, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय मानव कल्याण महासमिति (कांग्रेस), वाइस प्रेज़िडेंट-डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी कांगड़ा, राष्ट्रीय सचिव-ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी, राष्ट्रीय महासचिव नेशनल राजीव गांधी ब्रिगेड (कांग्रेस), स्टेट ऑर्गनाइज़र-विश्व ब्राह्मण महापरिषद ने एक बयान में स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला जो सुर्खियां बटोर रहा है उसके संबंध में कुछ तथ्य उजागर करना अत्यन्त आवश्यक है ताकि लोगों की आंखों से पर्दा हट सके।

देखिये……

दोपहर तक तो फिरोजपुर (पंजाब) में भाजपा की रैली हुई है …
कै. अमरिंदर और पंजाब बीजेपी अध्यक्ष के भाषण भी हुए हैं…
बस सुनने वाले सिर्फ 1500 लोग थे, बाकी 98,500 कुर्सियां खाली थीं !
PM के आने का इंतजार था !
मीडिया ने लाइव रैली दिखाई भी है !

फिर अचानक PM हेलीकॉप्टर छोड़ कर,
सड़क से जाने का हुकुम सुनाते हैं,
किसान सड़कों पर थे ही !

बस हो गई सुरक्षा में चूक और जान को खतरा !
और जो रैली हो चुकी थी, वो रद्द भी हो गई !
वाह मोदी जी वाह !
क्या कहानी है, क्या स्क्रिप्ट है !
जबरदस्त … सुपर हिट !

किस को ANI बना रहे हो ??
PM के आने जाने के रूट पर SPG 48 घंटे पहले कब्जा कर लेती है, राज्य की पुलिस भी उसी के आर्डर पर काम करती है !
IB और RAW भी पल पल की खबर रखते हैं, मिलिट्री इनटेलीजेंस भी एक्टिव रहती है !
पास का हवाई अड्डा और अस्पताल अलर्ट कर दिए जाते हैं, PM के खून के ग्रुप का खून रिज़र्व कर दिया जाता है !
इतना सब ताम झाम होता है और PM जाम में फंस जाते हैं यह कैसे संभव है ?
एक थर्ड क्लास के ड्रामा की स्क्रिप्ट है यह पंजाब की सरकार को बदनाम करने के लिए …
और 5 राज्यों के चुनाव के लिए मुद्दा गढ़ने के लिए !

वैसे ड्रामा में माहिर है अपने प्रधानमंत्री जी! इसे कहते हैं ……प्लान सक्सेसफुल!

BJP और MODI को अपना “स्क्रिप्ट राइटर” बदल लेना चाहिए क्योंकि बेहद घटिया और D ग्रेड स्टोरी लिखा गया है-

1. PM की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की नही बल्कि एसपीजी की होती और SPG सुरक्षा प्राप्त हर व्यक्ति का रूट चार्ट SPG के निगरानी में होता है और पूरे रास्ते मे SPG के लोग अपने हिसाब से सुरक्षा घेरा बनवाते हैं।

तो क्या आज SPG ने ऐसा नही किया ? और यदि नही किया तो क्यों नही किया और नही करने के कारण SPG के प्रमुख और गृहमंत्री से इस्तीफा कब लिया जाएगा।

2. आज फिरोजपुर में जहां किसानों ने रास्ता रोका वह क्षेत्र राज्य सरकार के पुलिस के अंतर्गत आता ही नही क्योंकि मोदी सरकार के “दखलदांजी नीति” के कारण हाल ही में बॉर्डर क्षेत्र के 50 किमी क्षेत्र को BSF के निगरानी में दे दिया गया है और वो रास्ता बॉर्डर के 10 किमी दूरी पर है तो क्या केंद्र सरकार मानती है कि BSF ने PM के सुरक्षा क्षेत्र की निगरानी नही की और यदि ऐसा है तो BSF के मुखिया होने के नाते गृहमंत्री इस्तीफा देंगे ?

3. प्रधानमंत्री को हैलीकॉप्टर से 112 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी मगर उन्होंने अचानक से कार में जाने का फैसला आखिर किसके सलाह पर लिया और क्या 112 किमी सड़क को बिना पूर्व सूचना के सुरक्षाकर्मियों द्वारा घेर पाना सम्भव है क्योंकि केंद्र सरकार भी जानती है कि पंजाब में किसान मोदी के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

4. IB की इंटेलिजेंस कहाँ थी , क्या वो PM के सुरक्षा में होने वाले चूक को पहले नही भांप पाई और यदि IB को पूरे घटना की जानकारी नही हो सकी तो क्या IB के मुखिया के रूप में गृहमंत्री इस्तीफा देंगे ?

5. BJP के साथी औ मंत्री जो सवाल पंजाब के चन्नी सरकार से कर रहे है वो असल मे उन्हें गृहमंत्री से करना चाहिए क्योंकि PM के सुरक्षा में अगर चूक हुआ है तो उसके लिए SPG, BSF और IB जिम्मेदार है और ये तीनो गृहमंत्री के अंतर्गत आता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.