बधाई !! पी.डी. आज़ाद सर्वसम्मति से नेशनल वाईस प्रेज़िडेंट मनोनीत मिशन अगेंस्ट करप्शन सोसाइटी ने सौंपा कार्यभार
KULLU
MUNISH KOUNDAL
पी.डी. आज़ाद बने नेशनल वाईस प्रेज़िडेंट
मिशन अगेंस्ट करप्शन सोसाइटी हिमाचल प्रदेश ने मुख्य समाजसेवी प्रशासनिक अधिकारी पीडी आजाद को सर्वसम्मति से अपना नेशनल वाइस प्रेसिडेंट मनोनीत किया है।
हाल ही में ऑर्गेनाइजेशन के तमाम पदाधिकारियों ने कुल्लू में आयोजित एक मीटिंग में उन्हें अपना नेशनल वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया।
सोसाइटी के संस्थापक चेयरमैन श्री राजेश सूर्यवंशी ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नवनियुक्त नेशनल वाइस प्रेसिडेंट श्री पी डी आजाद एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं तथा अपने कर्तव्य को बहुत ईमानदारी तटस्थता व कर्तव्यनिष्ठा से निभाते हैं। इसीलिए उन्हें यह महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है।
ज्ञात रहे, साथ ही वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन का कार्यभार भी संभाले हुए हैं।
श्री सूर्यवंशी ने कहा कि श्री पीडी आजाद को यह अहम पद सौंपते हुए ऑर्गेनाइजेशन को तथा उन्हें स्वयं हार्दिक प्रसन्नता की अनुभूति हुई है। सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी नियुक्ति पर खुशी जाहिर की है।
उन्होंने यह आशा व्यक्त की है कि श्री पीडी आजाद भविष्य में मिशन अगेंस्ट करप्शन सोसाइटी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे तथा लोगों के हितों की सुरक्षा करने तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए तन-मन-धन से प्रयास करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कुल्लू निवासी पीडी आजाद Society for Human Interest and Society Advancement के प्रधान भी हैं।
आशा है कि श्री प्री आजाद के नेतृत्व में सोसाइटी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेगी।