नशीली दवाओं के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस, खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल के सौजन्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उसतेहड में मनाया
SANSAR SHARMA
Senior Correspondent
आज दिनांक 21/06/2023 को नशीली दवाओं के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस, खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल के सौजन्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उसतेहड में मनाया गया.
इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने उपस्थित किशोर किशोरियों को बताया कि नशा किसी भी प्रकार का हों व्यक्ति के विकास, निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्वार खोलता है इसके कारण परिवार तक टूट रहे है।
आज का युवा शराब और हेरोइन जैसे मादक पदार्थों का नशा ही नहीं बल्कि कुछ दवाओं का भी इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहा है। इस बुराई को समाप्त करना परम आवश्यक है। इस मौके पर तेहसील कल्याण अधिकारी श्री आलोक जी, मुख्य अध्यापिका श्रीमती वन्दना राणा जी, श्री ईश्वर दास जी , श्रीमती पूनम सूद, श्रीमती चम्पा जी आशा श्रीमती मंगला जी सहित 90 से ज्यादा किशोर किशोरियों ने भाग लिया।