..जब कमलेश ठाकुर जिंदाबाद* के नारों से गूंज उठी बैह पंचायत, विधायक मैडम कमलेश ठाकुर ने सुनी जन समस्याएं और किया मौके पर निपटारा, लोगों ने ली राहत की सांस
एक करोड़ पाठकों की ओर इंडिया रिपोर्टर टुडे ,इंटरनेशनल डिजिटल न्यूज़ चैनल












बैह पंचायत में विधायक कमलेश ठाकुर ने एक पब्लिक मीटिंग की, जहां उन्होंने स्थानीय पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का निपटारा किया। यह विधायक की पहली यात्रा थी इस पंचायत में जीतने के बाद, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह था।
ग्रामीण महिलाओं ने फूल माला पहनकर विधायक का भव्य स्वागत किया। पब्लिक मीटिंग के दौरान पूर्व उपप्रधान एवं कांग्रेस नेता नरेश ठाकुर ने पंचायत के लिए डिस्पेंसरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस और कॉमर्स की क्लास शुरू करने की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने स्कूल के ऊपर से जा रही 11000 बोल्ट की तारों को हटाने का भी आग्रह किया।
विधायक कमलेश ठाकुर ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। इसके अलावा बैह स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी और प्राइमरी हेल्थ केयर में जल्द डॉक्टर अप्वॉइंट करने का आश्वासन दिया।


