विशांखा चौधरी की दोनों किडनियां फेल समाचार पढ़कर भारतीय सेना के बीर जवान ने इन्साफ संस्था के माध्यम से प्रभावित परिवार को भेजे दस हजार रुपये
विशांखा चौधरी की दोनों किडनियां फेल समाचार पढ़कर भारतीय सेना के बीर जवान ने इन्साफ संस्था के माध्यम से प्रभावित परिवार को भेजे दस हजार रुपये :-

प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित डाढ पंचायत की विशांखा चौधरी की दोनों किडनियां फेल समाचार को पढकर भारतीय सेना के बीर जवान ने इन्साफ संस्था के माध्यम से दस हजार रुपये भेज कर प्रभावित परिवार की मदद की है। यह जानकारी देते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि इस बीर जवान ने अपना नाम प्रकाशित न करने की बात करते हुए पूर्व विधायक के खाते में दस हजार रुपये गुगल पे कर विशांखा चौधरी के पिता तक पहुंचाने का आग्रह किया । इसी के साथ इस बीर सैनिक ने पूर्व विधायक से कहा कि जिस तरह समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था वन विभाग के सहयोग से विन्द्रावन में कैप्टन बिक्रम वत्तरा , डाढ में मेजर सोम नाथ , लाहला में इसी क्षेत्र से तीन शहीदों के नाम की त्रिमूर्ति शहीद वन वाटिकाएं अर्थात स्मारक बनाने जा रही हैं। जहाँ मातृ भूमि की रक्षा करते करते इन बीर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान , शहादत व कुर्बानी की गाथाएँ प्रदर्शित करने का संस्था का निर्णय काबिले तारीफ़ हैं। इसी के साथ इन बीर सैनिक ने लाहला में प्रस्तावित त्रिमूर्ति वन वाटिका ( स्मारक ) में इसी साथ लगते इलाके के कारगिल युद्ध में शहीद हुए राकेश कपूर की वीरगाथा को भी प्रदर्शित करने का आग्रह किया । इस सुझाव के लिए संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने इन बीर सैनिक का आभार धन्यवाद किया । इस बीर सैनिक ने इसके लिए भी अपनी तरफ से संस्था को हर सम्भव सहायता करने की पेशकश की है।
कैप्सन :- विशांखा चौधरी के उपचार के लिए बीर सैनिक द्वारा भेजे दस हजार रुपये पिता राजेन्द्र चौधरी को देते हुए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार व इन्साफ के प्रतिनिधि ।