एन एस एस कैम्प के माध्यम से पार्क की साफ सफाई के लिए बिक्रम वत्तरा महाविद्यालय का इन्साफ संस्था ने जताया आभार
म
एन एस एस कैम्प के माध्यम से पार्क की साफ सफाई के लिए बिक्रम वत्तरा महाविद्यालय का इन्साफ संस्था ने जताया आभार
शहीद कैप्टन बिक्रम वत्तरा राजकीय महाविद्यालय को जाने वाले मार्ग से गुजरने वाला हर राहगीर , महाविद्यालय के शिक्षक गैर शिक्षक , छात्र , छात्राएं ओर विशेषकर साथ लगते टिक्का निहंग , आदर्श नगर , अटल कॉलोनी व टाण्डा ( राजपुर ) की जनता साक्षी है कि तीन वर्ष पूर्व इस स्थल की क्या दुर्दशा थी । यहाँ इन्साफ संस्था द्वारा प्रस्तावित चन्द्रशेखर पार्क की एन एस एस कैम्प के माध्यम से साफ सफाई का कालेज प्रशासन द्वारा निर्णय अति सराहनीय है। ।
यहाँ प्रस्तावित पार्क की विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व विधायक ने बताया कि 10 फरवरी 1991 को तत्कालीन मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी ने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से प्रदेश को हरा भरा रखने के लिए “वन लगाओ , रोजी कमाओ” जैसी महत्वाकांक्षी योजना का उस वक्त के प्रधानमन्त्री श्री चन्द्रशेखर जी के करकमलों से पौधा रोपित कर शुभारम्भ करवाया था । परिणामस्वरूप प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज पूरे हिमाचल प्रदेश में इस योजना से जंगलों में जगह जगह हरित क्रांति आई है।
पूर्व विधायक ने कहा आज शरारती तत्वों की हरकतों के कारण जगह जगह धुक धुक कर चल रहे जंगलों के ऊपर बड़े बडे पर्यावरणविद्व विशेषज्ञों की गम्भीर चिन्ता पर मोहर लगाते हुए इस बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने भी आपसी जन सहभागिता के चलते प्रत्येक भारतवासी से मां के नाम पौधा लगाने का राष्ट्रीय आह्वान किया । लेकिन दुःख इस बात का है कि आज से 34 वर्ष पूर्व इसी विषय को लेकर जिस हरित क्रान्ति योजना की नींव रखी ग ई थी उस स्थल की क्या दुर्दशा थी । यहाँ घनघोर झाड़ियों के बीच उबड खाबड़ चबूतरे ( पैडस्टिल ) से प्रधानमंत्री जी के नाम की पट्टिका गायब थी।
इस विषय को समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था ने बड़ी गम्भीरता से लिया ओर उस वक्त के वन मण्डल अधिकारी डा नितिन पाटिल जी के सार्थक सहयोग से महा अभियान चलाकर संस्था ने इस जंगलनुमा स्थल को नया मूर्त रूप देकर यहाँ ” चन्द्रशेखर ” वाटिका की प्रस्तावना रखी । नतीजतन इन्साफ संस्था ने यहाँ अपना पंचम वन महोत्सव तत्कालीन सांसद श्री किशन कपूर जी को मुख्य अतिथि बुलाकर बड़ी धूमधाम से मनाया ।
इस प्रस्तावित वाटिका ( पार्क ) के सौन्दर्य करण के लिए श्री किशन कपूर जी ने 10 लाख रुपये भी दिये । जिससे अभी तक इस पूर्व में जीर्ण शीर्ण जगह का यह जीर्णोद्धार हो पाया है। इस वार राजकीय कैप्टन अमर शहीद कैप्टन बिक्रम वत्तरा महाविद्यालय पालमपुर द्वारा अपने एन एस एस कैम्प के माध्यम से जो यहाँ सफ़ाई अभियान चलाया गया इसके लिए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कालेज के प्रधानाचार्य , एन एस एस प्रभारी व प्रतिभागी छात्र छात्रायों का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।
कैप्सन :- प्रस्तावित चन्द्रशेखर वाटिका (पार्क) की साफ सफाई करते एन एस एस के प्रतिभागी छात्र एवं छात्राएं । इससे पूर्व व वर्तमान में इस स्थल के फाईल चित्र ।