विधायकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने निकाला गुबार

0

लखनऊ: लखनऊ के भाजपा विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष विधानसभा क्षेत्र में थानाध्यक्ष और उप जिलाधिकारी सहित अन्य अफसरों की ओर से सुनवाई नहीं करने का गुबार निकाला। बुधवार को सीतापुर रोड़ स्थित एक रिसोर्ट में लखनऊ कमिश्नरी के हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और लखनऊ के भाजपा विधायकों की बैठक आयोजित की गई।

स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायकों ने कहा कि सरकार की योजनाओं का असर नीचे तक है। समाज के सभी वर्गों में भाजपा की स्वीकार्यता है, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में जनता का विश्वास है। उन्होंने कहा कि लेकिन क्षेत्र में अधिकारियों की ओर से जनता, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होने से माहौल खराब होता है। कुछ विधायकों ने चुनाव से पहले एसओ और एसडीएम को बदलने का प्रस्ताव रखा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की 20 योजनाएं सीधे तौर पर जनता से जुड़ी हैं। इन योजनाओं के लाभार्थियों से लगातार संपर्क कर और अभी तक योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्र परिवारों को लाभ दिलाने से चुनाव में फायदा होगा। उन्होंने 5 अगस्त को अन्न महोत्सव और 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस का क्षेत्र में आयोजन करने और बूथ कमेटी के सत्यापन में सक्रिय रहने को कहा। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी शक्ति केंद्रों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। इसमें भी विधायकों को शामिल रहना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.