यू जी सी – नेट परीक्षा में अव्वल रहे हर्ष गुलेरिया को घर जाकर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने दी शाबाशी 

0

यू जी सी – नेट परीक्षा में अव्वल रहे हर्ष गुलेरिया को घर जाकर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने दी शाबाशी 

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अधीन उच्चतर शिक्षा विभाग , शिक्षा मन्त्रालय भारत सरकार के तहत स्वायत्त संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर की ली गई यू जी सी – नेट प्रवक्ता अंग्रेजी की परीक्षा में हर्ष गुलेरिया सुपुत्र श्री दिनेश गुलेरिया ने अव्वल श्रेणी में अंक लेकर दरंग पंचायत का नाम रोशन किया है ।

पूर्व विधायक ने आज हर्ष गुलेरिया को इस कामयाबी के लिए उनके आवास पर पहुँच कर उनके माता पिता को भी बधाई दी ।

पूर्व विधायक ने उन छात्रों को हर्ष गुलेरिया से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है जिन्हें मोबाइल का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है।

पूर्व विधायक ने जव परीक्षा के उतीर्ण का राज पूछा तो हर्ष ने बताया कि उन्होंने सिवाये पढ़ाई के कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक शिक्षा ग्रहण करते वक्त मोबाइल का प्रयोग तक नहीं किया ।

ऐसे में पूर्व विधायक ने उन सभी नौजवानों से अपील की है जिन्हें मोबाइल व चिट्टे के नशे की लत पड़ गई है जरा हर्ष गुलेरिया से सीख लें ।

उन्होंने कहा जिस प्रतिशतता के साथ हर्ष गुलेरिया ने परीक्षा उत्तीर्ण की है अव जे आर एफ में नामी ग्रामी यूनिवर्सिटी से बतौर स्कॉलर पी एच डी करेंगे ओर बच्चों को भी पढाएगें ।

पूर्व विधायक ने बताया हर्ष गुलेरिया ने शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु खेल जगत में भी अन्तर राज्य विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पाबरलिफ्टिंग में तीन बार रजत पदक व वाद विवाद प्रतियोगिता में दो बार सैकण्ड स्थान हासिल कर धर्मशाला कालेज व शिमला यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है।

इसके अतिरिक्त एक लेखक के नाते भी हर्ष गुलेरिया की कई शिक्षा के क्षेत्र में कई रचनात्मक रचनाएँ किताबों में भी प्रकाशित हो चकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.