मोदी ओर जय राम सरकार की बहुत बड़ी देन :विन्द्रावन में प्रस्तावित कैप्टन विक्रम वत्तरा विहार ( वन वाटिका ) ओर चिम्वलहार में इन्डोर स्टेडियम

विन्द्रावन में प्रस्तावित कैप्टन विक्रम वत्तरा विहार ( वन वाटिका ) ओर चिम्वलहार में इन्डोर स्टेडियम मोदी ओर जय राम सरकार की बहुत बड़ी देन

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992

यह विचार आज पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मतदान केन्द्र चिम्वलहार में प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने के उपरान्त पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ सांझा किये । पूर्व विधायक ने बताया कि समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था की दृढ़ता से अनुशंसा एवं प्रस्तावना पर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने विन्द्रावन में प्रस्तावित कैप्टन विक्रम वत्तरा वन वाटिका ( वन विहार ) ओर चिम्वलहार में तत्कालीन युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री श्री राकेश पठानियां जी की गरिमामयी उपस्थिति में इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया था । पूर्व विधायक ने कहा नगर निगम पालमपुर के अन्तर्गत जिस विन्द्रावन वार्ड में वह रहते हैं। यह दोनों बडे कार्य यहाँ प्रस्तावित हैं।

चिम्वलहार इंडोर स्टेडियम का आकार व धन राशि तो वर्तमान सरकार ने घटा दी है। काम कछुए की चाल की रतह चला हुआ है। जबकि विक्रम वत्तरा वन वाटिका ( वन विहार ) की अव जाकर टेण्डर प्रक्रिया शुरू हुई है। पूर्व विधायक ने कहा उन्होंने सोचा था कि शिलान्यास श्री जय राम ठाकुर ने किया है ओर अव इनका उदघाटन श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी करेंगे । लेकिन अव इस रफ़्तार को देखकर लगता है कि इनका उदघाटन भी श्री जय ठाकुर ही करेंगे ।
कैप्सन :- प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने के उपरांत स्थानीय समिति के साथ सामूहिक चित्र में पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।

Comments are closed.