पीएम मोदी की रैली में धर्मशाला से जायेंगे 3000 कार्यकर्ता, मंडी में होने वाली रैली को लेकर धर्मशाला में बनी योजना

0

पीएम मोदी की रैली में धर्मशाला से जायेंगे 3000 कार्यकर्ता

मंडी में होने वाली रैली को लेकर धर्मशाला में बनी योजना

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

धर्मशाला! हिमाचल भाजपा के प्रदेश में सरकार के चार साल पूरा होने पर मंडी में आयोजित होने बाली पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी की रैली में धर्मशाला भाजपा मंडल से 3000 कार्यकर्ता भाग लेंगे. रैली को लेकर भाजपा मंडल धर्मशाला ने रणनीति बनाई गई. भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांगड़ा-चंबा भाजपा संगठन मंत्री श्री राजपाल जी और विधायक विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला श्री विशाल नैहरिया जी मुख्य रूप से शामिल हुए.

बैठक को संबोधित करते हुये कांगड़ा-चंबा भाजपा संगठन मंत्री श्री राजपाल जी ने कहा कि प्रदेश सरकार के हिमाचल में चार साल पूरा होने पर मंडी में पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपा मंडल धर्मशाला के सभी कार्यकर्ताओं को निमन्त्रण भेजा जायेगा. बैठक में रैली को लेकर भाजपा मंडल धर्मशाला के पदाधिकारियों और मोर्चा पदाधिकारियों की जिम्मेबारियां तय की गईं. महिला मोर्चा और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के अलावा 200-200 लोगों को रैली में लेकर जायेंगे. धर्मशाला से मंडी निकलने का अंतिम समय सुबह 8 बजे का होगा, जबकि धर्मशाला से जाने वाले सभी कार्यकर्ताओं का घट्टा में पंजीकरण होगा. विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने कहा कि मंडल पदाधिकारी धर्मशाला के सभी 89 बूथ में जाकर लोगों को रैली के लिए निमन्त्रण देंगे. हर बूथ से 30 से 35 लोग रैली में जायेंगे. व्यवस्था में 200 लोग रहेंगे. इसको लेकर 19 दिसम्बर को 11 बजे सर्कट हाउस में रिव्यू बैठक की जाएगी, जिसमें रैली की तैयारियों का रिव्यू किया जायेगा. विधायक जी ने कहा कि चार साल में हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम लोगों के लिए कई जनकल्याणी योजनायें शुरू की हैं. इन्हीं योजनाओं को लेकर पार्टी लोगों के बीच में जा रही है. बैठक में प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य श्री सुनील मनोचा जी, प्रेम सहदेव जी, भाजपा जिला पदाधिकारी सचिन शर्मा, विजया ठाकुर, श्याम सिंह, धर्मशाला मंडल भाजपा पदाधिकारी  महामंत्री राजेश वर्मा, सुदर्शन धीमान, कार्यालय सचिव रविकांत शर्मा, कार्यालय सह सचिव ओमप्रकाश, मीडिया प्रभारी अमित वालिया, उपाध्यक्ष रामकृष्ण, मोहिंदर भुल्लर, सचिव सुमन ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता शर्मा, महिला मोर्चा सचिव उषा शुक्ला, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव कुमार, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.