क्या भारत में रूपयों के पेड़ लग गये हैं !!

0

विचार करने वाली बात है कि क्या भारत में रूपयों के पेड़ लग गये हैं !!

By

TPS RANA, MANDI, HP

देश मे कहीं भी चले जाइए , किसी भी सड़क पर , सभी जगह काम चल रहा है । पुरानी सड़क चौड़ी हो रही है , नई सड़क बन रही है , 2 Lane वाली 4 lane हो रही है ।
नए Expressway बनाये जा रहे हैं ।
शहरों में flyover बन रहे हैं ।
शायद ही कोई रेलवे स्टेशन ऐसा होगा जहां काम न लगा हो । नई रेलवे लाइनें बिछ रही हैं ।
जो single Track थे उनको Double और Electrify किया जा रहा है । देश मे 4 तो नए DFC — Dedicated Freight Corridor नई रेल लाइन बनाई जा रही हैं जिन पर सिर्फ मालगाड़ियां दौड़ेंगी ।
देश की जितनी भी Unmaned Railway Crossing बोले तो मानव रहित रेलवे फाटक थे उनके नीचे से अंडरपास बनाये जा रहे हैं ।
सन 2024 तक पूरे देश मे हर घर में नल से पानी ( कम से कम 55 लीटर पानी , प्रतिव्यक्ति , प्रतिदिन )देने की जोरदार तैयारियां चल रही है ।
कई गीगावाट सोलर पॉवर की तैयारी है। भविष्य में फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी के लिए हाइड्रोजन को एक डॉलर प्रति किलो से नीचे बेचने की तैयारी चल रही है ।
सेना को आधुनिक बनाने के लिए हर हफ्ते नई मिसाइल का परीक्षण , एक से बढ़कर एक आधुनिक हथियारों की खरीदारी और आगे उनको देश में ही बनाने का जुनून भी सर पर हावी है ।
नमामि गंगे🌊 परियोजना में ही गंगा और उनकी सभी सहायक नदियों के किनारे बसे शहरों में बड़े बड़े गहरे सीवर पाइप लाइन बिछा के Sewage Treatment Plant बनाये जा रहे हैं ।
बनारस का Sewage Treatment Plant शहर से 30 Km दूर 30 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है ।
पूरे बनारस शहर का Sewage वहां पाइप लाइन से जाएगा और ट्रीट हो के उस पानी को कृषि कार्यों में उपयोग होगा , ये सैकड़ों करोड़ का प्रोजेक्ट है और ऐसे ही Sewage Treatment Plants लगभग हर शहर कस्बे में बन रहे हैं ।
भारत माला , सागर माला , चार धाम आल वेदर रोड , पूरे चीन बॉर्डर पर आल वेदर रोड्स , दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे जैसे वृहद प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है ।
देश मे 100 से ज़्यादा Airports और हवाई पट्टी अपग्रेड की जा रही है ।
देश मे 12 करोड़ शौचालय और 2 करोड़ मकान बन गए प्रधान मंत्री आवास योजना में ।
गांव या शहर में देखिये , एक जेसीबी खाली नहीं है । सब किसी न किसी हाईवे निर्माण में लगी है ।
देश भर में इतना निर्माण कार्य चल रहा है इसे बना कौन रहा है ?
ये सब काम कर कौन रहा है ?
अलादीन का चिराग और उसका जिन्न हाथ आ गया है क्या ?
विपक्ष और कुछ मीडिया कहता है कि सरकार रोज़गार देने में विफल रही , आखिर ये सब निर्माण कार्य करने वाले कामगार जापान से आये हैं या सिंगापुर से ?
सड़क पर काम मे लगी जेसीबी कौन चला रहा है ?
👉रोज़गार कहते किसे हैं ?
👉क्या सिर्फ सरकारी नौकरी को ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.