मासिक समीक्षा बैठक डा राजेश गुलेरी मुख्यचिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित, स्वास्थ्य सेवाए सुदृढ़ करने के निर्देश, आग से बचाव और लू से निपटने के लिए सजग रहें

0

धर्मशाला

RAJESH SURYAVANSHI, CHAIRMAN MISSION AGAINST CORRUPTIONcum Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP

मासिक समीक्षा बैठक डा राजेश गुलेरी मुख्यचिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित

स्वास्थ्य सेवाए सुदृढ़ करने के निर्देश,
आग से बचाव और लू से निपटने के लिए सजग रहें

जोनल अस्पताल के कांफ्रेंस हॉल में जिला काँगड़ा के स्वास्थ्य विभाग की मासिक विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया l

इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने की । इस बैठक में केंद्र टीबी डिवीजन दिल्ली से डॉ तृप्ति को व्यस्क टीबी टीकाकरण से जुड़ा जिला कांगड़ा की समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद, सिविल हॉस्पिटल पालमपुर के मेडिकल सुप्रीडेंट , सीनियर मेडिकल सुपरीटेंडेंट जोनल अस्पताल धर्मशाला , जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी , सीनियर मेडिकल ऑफिसर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे l

मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सा खंड भवारना की सराहना की तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी भवारना डॉ नवीन राणा को सम्मानित किया ।

बैठक में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने विशेष रूप से गर्मी के मौसम के चलते गर्मी के प्रकोप से होने वाली बीमारियों के लिए विशेष जागरूकता बढ़ाने , जाग रुक ता सामग्री वितरण करके आम जन मानस में जागरूकता बढ़ाने व बीमारी के मामले सामने आने की स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल मुहैया कराने के लिए तैयार रहने के साथसाथ आई एच आई पी पोर्टल पर रिपोर्टिंग करने के भी निर्देश दिए । डॉ गुलेरी ने विशेष रूप से गर्मी के मौसम के चलते आग की घटनाओं की स्थिति में तत्काल नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य संस्थानों में बचाव उपकरणों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के खण्ड चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिए ।

डॉ गुलेरी ने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को आर टी आई पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । समीक्षा बैठक में आयुष्मान व हिमकेयर सेवाओं के अन्तर्गत दाखिल रोगियों की निःशुल्क जांच के निर्देश दिए । उन्हें मुख्यचिकित्सा अधिकारी की देखरेख में प्रेस्क्रिप्शन आडिट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । बैठक में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों व स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को पंजीकृत एवं सत्यापन शीघ्र करने के निर्देश भी दिए ।इस दौरान एच एम आई एस से जुड़े सभी मुख्य बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से जुड़े नए दिशा निर्देशों को भी सभी से सांझा किया गया । इस बैठक में मातृ मृत्यु दर पर चर्चा एवम समीक्षा की गई ।तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आपूर्ति करने के भी निर्देश जारी किये । उन्होंने स्वास्थ्य संस्थानों में हुई मौतों का रिकॉर्ड भी रखने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान डॉ गुलेरी ने सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्यक्रमों का अवलोकन किया तथा चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों के साथ अपना व्यवहार नरम रखें l अपने कार्यक्षेत्र में निरिक्षण रजिस्टर लगाने को कहा तथा क्षेत्र का निरिक्षण करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं का भी निदान किये जाने के लिए विशेष जोर दिया । डॉ राजेश गुलेरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रम को जमीन स्तर पर उतारना अत्यन्त आवश्यक है । उन्होंने सभी स्वास्थ्य प्रोग्राम जैसे व्यस्क बीसीजी टीकाकरण एच एम आई एस, आर. सी, एच आई. डी. एस. पी, नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम, टीवी, लेपरोसी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए l सभी चिकित्सा अधिकारियों को अनुशासन में रहने के निर्देश दिए l

DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital
ROTARY EYE HOSPITAL : THE VEST EYE HOSPITAL IN HIMACHAL PRADESH
Dr Shiv
ROTARY EYE HOSPITAL MARANDA
Rotary Eye Hospital Maranda Palampur
BMH ARLA
Dheeraj Sood, Correspondent
Dheeraj Sood Advt

Leave A Reply

Your email address will not be published.