![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2020/11/rajesh-suryavansi.png)
Editor-in-Chief
Himachal Reporter Media Group
*मदर्स टच स्कूल में दशहरे की धूम*
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ब्रिंदुला करोल जी की अध्यक्षता में मदर्स टच स्कूल में दशहरा खूब धूमधाम से मनाया गया। कक्षा 5 के छात्र- छात्राओं ने नाटक के माध्यम से बच्चों को दशहरे का महत्व समझाया तथा यह भी बताया कि इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है । इस उपलक्ष पर बच्चे अपने मनपसंद रामायण के पात्रों में नजर आए। बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ब्रिंदुला करोल जी ने बच्चों को दशहरे की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।