मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत एक विशेष अभियान

0

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत विशेष अभियान के सन्दर्भ में

     मंडी

– पुलिस सूत्रों के अनुसार मंडी  जिला में दिनाँक 10.06.2022 से 19.06.2022 तक मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है,  जिसके अन्तर्गत वाहनों पर अनाधिकृत रुप से  अतिरिक्त ( extra ) लगाई गई लाइट  ( lights) को हटाया जाएगा एवं नियमानुसार ऐसे वाहनों के चालान भी किये जाएंगे । क्योंकि वाहनों पर     (Extra) अतिरिक्त लगाई गई   लाइट्स ( lights) रात के समय सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों को बाधा उत्पन्न करती है जिससे सड़क दुर्घटना होने की सम्भावना और बढ़ जाती है ।   अजय सहगल  ( मंडी )

Leave A Reply