जिया में एक साल से मोटरें खराब, कैसे हो खेतों की सिंचाई किसान परेशान, विभाग से लगाई अतिशीघ्र मोटरें ठीक करने की गुहार

0

जिया में एक साल से मोटरें खराब कैसे हो खेतों की सिंचाई किसान परेशान,

विभाग से लगाई अतिशीघ्र मोटरें ठीक करने की गुहार

भुंतर

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

जिला कुल्लू के जिया गांव के पंप हाउस में लगी सिंचाई की मोटरें खराब होने से यहां के किसान बहुत परेशान हैं । किसान बीना पानी के कैसे अपने खेतों की सिंचाई कर पाएंगे । ग्रामीण किसानों का कहना हैं कि पानी के बीना हमारी फसले खेतों में ही सुख रही हैं । इससे हमारे व परिवार के उपर बड़ा संकट आ गया हैं इस तरह कैसे अपने परिवार का पेट पालेंगे । कृषि विकास मंच जिया के प्रधान सुंदर ठाकुर, उपप्रधान अमर चंद सचिव रमेश, किसान ठाकुर जम्बाल, राजू, संजू रूम सिंह, चंपा व पुष्पा आदि का कहना हैं कि कई बार इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। प्रधान सुंदर ठाकुर ने कहा कि पंप बदले के लिए लगभग एक साल पहले अधीक्षण अभियंता जलशक्ति वृत्त कुल्लू से इस समस्या को बताया और उन्हें एक लैटर भी सौंपा । उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मंडल द्वितीय कुल्लू स्थित भुंतर को इस पर उचित कार्रवाई के आदेश दिए लेकिन अभीतक कोई प्रगति नजर नहीं आई ।

सुंदर ठाकुर ने कहा कि इस समय जिया के पंप हाउस में एक 50 व 60 एचपी की मोटर खराब पड़ी हैं । एक मोटर पांच एचपी की हैं उसके स्थान पर बड़ी मोटर रखी जाए ताकि पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके ।

वहीं जो भी पंप खराब हैं साथ में बिजली के कई कंपोनेंट्स खराब पड़े हैं उन्हें भी ठीक किया जाए । बता दें इस समय जिया पंप हाउस में मोटर व खराब पंप होने से किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं ।
इससे किसानों में भारी आक्रोश हैं और वीरवार सुबह ही किसानों ने जिया पंप हाउस पहुंच कर अपनी समस्या को मीडिया के सामने रखा उन्होंने एक बार फिर जलशक्ति विभाग समस्या को हल करने की गुहार लगाई है । वहीं एसडीओ जलशक्ति विभाग उपमंडल शाट का कहना हैं कि मैंने हाल ही में पदभार संभाला हैं । मेरे ध्यान में यह मामला अभी आया जल्दी ही किसानों की समस्या का समाधान किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.