आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी में आम जनता का लगा जो पैसा वो वापिस करे वर्तमान केन्द्र सरकार — आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी (AHKP)
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक एंव राष्टीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने प्रैस को जारी व्यान में वर्तमान भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी में हिमाचलियों का लगभग कई साै करोड़ों रुपय फंसे हैं जो कि आम जनता का पैसा है उसे वापिस क्यों नहीं किया जा रहा है ।
यदि आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के संस्थापक मुकेश मोदी घोटालों की वजह से जेल में हैं तो इसमें आम जनता का क्या दोष है।
वर्तमान सरकार मुकेश मोदी पर कानूनी कार्रवाई करती रहे परंतु सोसाइटी में जो निवेशकों का पैसा जमा हुआ है वो तो वापिस मिलना चाहिए।
जब सरकार आम जनता के हितों की रक्षा के लिए चुनी जाती है न की आम जनता को परेशान करने के लिए नहीं चुना जाता है ।
मनोहर शर्मा ने बताया कि एडवाईजर कमलेश कुमारी करसोग लगभग 50 लाख रुपये, सुनीता उपाध्या नगरोटा बगवाँ लगभग 12.5 करोड़ रुपये, प्रदीप मोहन शांडिल शिमला लगभग 100 करोड़ रुपये, शकुंतला राणा शिमला लगभग 5 करोड़ रुपये इसी तरह लगभग 21 लाख निवेशकों का 15 हजार करोड़़ रूपये आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी में लगा हुआ है आैर आम जनता का पैसा लौटाने में विलंब क्यों कर रही है ।
मनोहर शर्मा ने कहा कि जब वर्तमान सरकार पुजिपतियों का 11 लाख हजार करोड़ रूपये कर्ज माफ कर सकती है तो आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी में फंसे आम जनता का 15 हजार करोड़ रूपये वापिस क्यों नहीं कर सकती ।
उन्होंने कहा कि सरकार ने मुकेश मोदी की प्रोप्रटी सीज की है तो उसकी प्रौपर्टीयाें को बेच कर आम जनता की लगी हुई धनराशी आम जनता को वापिस की जाए आैर मनोहर शर्मा ने वर्तमान सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि देश में चली हुई सोसाइटियों पर लगाम कसे ताकि दुबारा कोई पुंजीपति जनता को गुमराह करके लूट न सके ।
साथ ही मनोहर शर्मा ने बताया कि आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी को हिमाचलियों का जनसमर्थन मिला तो पार्टी हिमाचल प्रदेश में इस तरह से चल रही सोसाइटियों व प्राइवेट बैंक पर कानून बनाकर लगाम कसेगी ताकि भविष्य में कोई भी कम्पनी हिमाचलियों के साथ खिलवाड़ न कर सके। इस बात को पार्टी अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल कर अपना चुनावी घोषणापत्र ऐफेडैफ्ट के माध्यम से वचनबद्ध होकर जनता के बीच रखेगी ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रहे उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता एक माैका आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी हिमाचल की अपनी पार्टी को देकर देखे ।