नगर निगम पालमपुर की नाक तले दम तोड़ता और दुर्घटनाओं को न्यौता देता यह जीर्ण-शीर्ण पुल

0

ALPHA ACADEMY

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP

पालमपुर नगर निगम के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 12 का भिरल खड्ड पर बना यह छोटा सा पल अत्यन्त जीर्ण अवस्था में है। इस पल की नींव डगमगा चुकी है। साइड्स टूट चुकी हैं। चारों ओर गंदगी के अम्बार लगे हैं। यह पल डॉक्टर कल्याण क्लिनिक के बिल्कुल सामने स्थित है।

उल्लेखनीय है कि यह लगभग 30 फुट लम्बा और 4-5 फुट चौड़ा पुल तकरीबन 70 साल पहले बना था जो पालमपुर और घुग्गर के हज़ारों वाशिन्दों की ज़रूरत को पूरा करता है और IPH कार्यालय समेत चारों ओर से VIP लोगों से घिरा है लेकिन यह पुल आज अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रहा है।

इस पुल को अगर समय रहते न्यूनतम रूप नहीं दिया गया तो यह किसी भयानक दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। मासूम स्कूली बच्चे भी काफी संख्या में इस पुल से होकर गुजरते हैं।

अगर मौके पर जाकर देखा जाए तो यह पुल किसी भी समय धराशायी हो सकता है और कई मासूमों को अपनी ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है।

ऐसा नहीं है कि नगर निगम के संज्ञान में यह मामला नहीं है। स्थानीय लोग गुहार लगा चुके हैं लेकिन निगम के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

लोगों ने India Reporter के माध्यम से म्युनिसिपल कमिश्नर से आग्रह किया है कि जल्द इस पुल का पुनर्निर्माण करवाया जाए ताकि दुर्घटना को होने से रोका जा सके।

NEW DHAUULDHHAR PUBLIC SCHOL PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.