पालमपुर शहर के कूड़े को उठाने के लिए निगम ने बनाई नई समय सारणी
पालमपुर
विजय सूद
पालमपुर में कूड़े को उठाने को लेकर नगर निगम पालमपुर द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जिसके चलते आज नगर निगम कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में शहर के कूड़े को उठाने के लिए नई समय सारणी बनाई गई है।
नगर निगम के अधिशाषी अभियंता अभिनव सकलानी ने बताया कि 16 अगस्त 2023 से नगर निगम के वार्ड नंबर 1 से 7 तक दिन में दो बार कूड़ा उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन वार्डो में सुखा और गिला कूड़ा उठाने का अलग-अलग समय रहेंगे।
उन्होंने बताया कि गिला कूड़ा सुबह 7 से 10 बजे तक और सूखा कूड़ा शाम 6 से रात 8 बजे तक घरो से उठाया जाएगा। बाजार में स्थित दुकानों से सूखा कूड़ा दोपहर 2 से 3 बजे तक उठाया जाएगा।
बैठक में मेयर पूनम बाली, डिप्टी मेयर अनीश नाग , पार्षद राधा सूद , पार्षद दिलबाग सिंह , पार्षद संजय राठौर
,पार्षद गोपाल नाग , शशि राणा , नगर निगम आयुक्त आशीष शर्मा , प्रेस क्लब उपाध्यक्ष आदित्य सलूजा एवं निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।