किसे मिलेगा सत्ता सुख? 04 मई को प्रातः 10 बजे से होगी मतों की गिनती, 10 बजे तक ही लिए जायेंगे पोस्टल बैलट, नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, 58.97 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट*
*शिमला नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, 58.97 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट*
SHIMLA
MONIKA SHANDIL
Chief Editor
*04 मई को प्रातः 10 बजे से होगी मतों की गिनती, 10 बजे तक ही लिए जायेंगे पोस्टल बैलट*
शिमला नगर निगम चुनाव 2023 में 58.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला नगर निगम शिमला के 34 वार्डो के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। शुरुआती दौर में दोपहर तक बारिश, खराब मौसम और ठंड के कारण मतदान धीमा रहा। दोपहर बाद एकाएक मतदाताओं ने घरों से बाहर निकल कर मतदान केंद्र पहुंच कर अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने में रुचि दिखाई।
जिसमें कुल 49760 पुरुष मतदाताओं में से 29504 ने मतदान किया जबकि कुल 44160 महिला मतदाताओं में से 25881 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। नगर निगम चुनाव में 59.29 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं तथा 58.60 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वर्ष 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में कुल मतदान प्रतिशता 57.80 रही थी।