आम आदमी पार्टी, सर्वसमाज जनहित मंच, संयुक्त मोर्चा बना कर लड़ेंगे नगर निगम का चुनाव

हम पुल बनाकर इंसानियत को जोड़ते हैं, नफरतों की दीवार खड़ी नहीं करते : भुवनेश सूद, प्रदेशाध्यक्ष

0

हम पुल बनाकर इंसानियत को जोड़ते हैं, नफरतों की दीवार खड़ी नहीं करते :

भुवनेश सूद, प्रदेशाध्यक्ष, सर्वसमाज जनहित मंच

सर्वसमाज जनहित मंच, सामान्य वर्ग व आम आदमी पार्टी  तीनों मिलकर

लड़ेंगे नगर निगम का चुनाव

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI
सर्वसमाज जनहित मंच, सामान्य वर्ग व आम आदमी पार्टी एक संयुक्त मोर्चा बना कर तीनों मिलकर नगर निगम का चुनाव लड़ेंगे। यह खुलासा श्री भुवनेश सूद, प्रदेश अध्यक्ष सर्वसमाज जनहित मंच ने इंडिया रिपोर्टर न्यूज़ के साथ करके राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मचा दी है। अगर यह मित्रमिलन कारगर साबित होता है तो राजनीतिक समिकरण काफी हद तक बदल सकते हैं।
उनके बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बात चल रही है तथा जल्द इसका निर्णय होने वाला है।
अभी हाल ही में हुई एक संयुक्त हंगामी बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से चुनावी मुद्दों पर बात की गई। निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा किसानों का दमन, आसमान छूती महंगाई व बेरोज़गारी चुनाव के मुख्य मुद्दे रहेंगे।
भुवनेश सूद ने कहा कि पालमपुर नगर निगम के 15 वार्डों से चुनाव लड़ने के लिए उनके पास आवेदन आना शुरू हो गए हैं लेकिन टिकट उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जिनका नाम हमारे संयुक्त मंच के सक्रिय सदस्यों की आम सहमति से फाइनल होगा। उम्मीदवारों के चयन में आम जनता सोशल मीडिया के माध्यम से मोबाइल पर जिन्हें सर्वाधिक लाइक करेगी उन्हीं को यह सुनहरी मौका प्रदान किया जाएगा। पार्टी अपनी मर्ज़ी से वोटरों पर कोई उम्मीदवार नहीं थोपेंगी।
प्रदेशाध्यक्ष सर्वसमाज जनहित मंच बी सी सूद ने स्पष्ट किया कि ववह भेदभाव की दीवारों को लांघ कर सभी जातियों को साथ लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज जनहित मंच का मुख्य उद्देश्य, लीक से हटकर, सभी जातियों, सभी धर्मों और सभी समाजों के लोगों को एकसाथ लेकर चलना है। वह आपसी नफ़रत को मिटाना चाहते हैं और प्रेम, भाईचारे व सदभाव में विश्वास रखते हैं। वह लोकतंत्र और देश को बचाने के लिये अपने खून का आखिरी कतरा भी बहा देंगे।
उन्होंने कहा कि हम दीवारें खड़ी नहीं करते बल्कि पुल बनाते हैं और इसी का नाम असली राजनीति है। किसी को आपस में लड़ा कर राजनीतिक रोटियां सेंकना उनका मकसद कदापि नहीं हो सकता। उनकी राजनीति मात्र प्रेम और सद्भाव के मज़बूत धागों से जुड़ी हुई है जिसे कोई तोड़ नहीं सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.