खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दियार स्कूल का बेहतर प्रदर्शन
खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दियार स्कूल का बेहतर प्रदर्शन
MUNISH KOUNDAL
खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दियार स्कूल का प्रदर्शन बेहतर रहा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियार में स्कूल प्रबंधन द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरास में 6 जून से 9 जून तक आयोजित खंड स्तरीय अंडर -14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में दियार स्कूल की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस पाठशाला की छात्राओं ने खो-खो में प्रथम स्थान ,मार्च पास्ट में प्रथम स्थान, तथा कबड्डी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जीवन लाल ठाकुर ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस पाठशाला के खिलाड़ियों ने अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी तथा आगामी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने पाठशाला के शारीरिक शिक्षकों हरदेव सिंह तथा बुधराम को भी बधाई दी और कहा कि उनके उचित मार्गदर्शन से ही इस पाठशाला के विद्यार्थी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले छात्र वर्ग के खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी इस पाठशाला के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ तथा संगम पाठशाला राजकीय माध्यमिक पाठशाला प्रोह धार के मुख्य अध्यापक विकास सूद भी उपस्थित रहे।