भुंतर पुल निर्माण से दशकों पुरानी जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा: समिति 60 किलोमीटर के दायरे में टोल फ्री, भुंतर सुधार समिति ने उठाई मांग

0

भुंतर पुल निर्माण से दशकों पुरानी जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा: समिति

60 किलोमीटर के दायरे में टोल फ्री
भुंतर सुधार समिति ने उठाई मांग

मुनीष कौंडल

भुंतर, 23 दिसंबर। भुंतर सुधार समिति की बैठक रविवार को गुरुद्वारा साहिब भुंतर में समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है।

भुंतर पुल निर्माण को लेकर भुंतर सुधार समिति ने खुशी जाहिर की और प्रदेश सरकार का आभार जताया। समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप व उपाध्यक्ष मनीष कौंडल ने कहा भुंतर की सबसे जटिल समस्या संकरा पुल से लगने वाले जाम की थी। जिसे भुंतर सुधार समिति सभी के सहयोग से लगातार उठाती रही ।

केंद्र व राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के समक्ष पुल की समस्या 2015 से लाती रही। यहां तक की सत्याग्रह के साथ सड़क पर उतर कर समिति के सभी सदस्यों ने समाजसेवियों व जागरुक जनता के साथ मिलकर काफी बड़ा संघर्ष किया।

स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुख्त से उठते रहे और रैली द्वारा पुल की अर्थी भी निकली। वहीं पुल को लेकर भुंतर सुधार समिति लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से भी मिलती रही । विक्रमादित्य सिंह ने समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को पुल निर्माण का भरोसा दिलाया था ।

30 सालों के बाद लंबे संघर्ष के उपरांत आज पुल निर्माण शुरू होने जा रहा हैं इस जनहित कार्य से सभी लोग खुश हैं। समिति ने भुंतर में डबल लेन पुल निर्माण शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह, स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया। और कहा कि दी गई 3 महीने की अवधि के अंदर पुल निर्माण पूरा होगा हमें पूरी उम्मीद हैं। वहीं भुंतर सुधार समिति के सदस्यों ने बैठक में फोरलेन में लगे टोल प्लाजा पर भी चर्चा की। समिति के सदस्यों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिनी गडकरी ने 60 किलोमीटर के दायरे में टोल टैक्स फ्री किया है तो
डोलू नाला और टकोली में दो टोल बैरियर है।

समिति ने प्रस्ताव पारित किया कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 60 किलोमीटर टोल टैक्स फ्री होना चाहिए। इसके लिए शीघ्र ही केंदीय मंत्री नितिन गडकरी को डीसी कुल्लू के माध्यम से मांग पत्र प्रेषित किया जाएगा। वहीं सुधार समिति ने पुलिस थाना भुंतर द्वारा नशा माफिया लगातार कार्रवाई का स्वागत किया है।

बैठक में भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मुनीष कौंडल, कोषाध्यक्ष ऋषि राज, महिला विंग की अध्यक्षा नीना घई, सचिव मीना जसवाल, प्रवक्ता नीलम घई आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.