वरिष्ठ पत्रकार मुरारी शर्मा की माता के निधन पर जताया शोक

0

वरिष्ठ पत्रकार मुरारी शर्मा की माता के निधन पर जताया शोक
मंडी- जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और मंडी जिला के सभी विधायकों सहित उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, मीडिया समन्वयक पुरुषोत्तम शर्मा, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग मंडी की उपनिदेशक मंजुला कुमारी, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मंडी एवं कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों और मंडी जिला के मीडिया एवं साहित्य जगत के समस्त प्रतिनिधियों ने प्रेस क्लब मंडी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार मुरारी शर्मा की माता श्रीमति धनेशवरू देवी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्रीमति धनेशवरू देवी का शुक्रवार देर रात मंडी जिले के मलवाणा गांव में अपने निवास स्थान पर निधन हो गया, वे लगभग 96 वर्ष की थीं एवं पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी जटिलताओं से जूझ रही थीं।
जलशक्ति मंत्री समेत जिला के सभी विधायकों, उपायुक्त मंडी, मीडिया समन्वयक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा पत्रकारों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
अजय सैहगल ( मंडी )

Leave A Reply