खुम्ब विकास परियोजना पालमपुर में खुम्ब दिवस को खुम्ब मेले के रूप में आयोजित किया

0

खुम्ब विकास परियोजना पालमपुर में खुम्ब दिवस को खुम्ब मेले के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें डा० राहुल कटोच उपनिदेशक कृषि जिला कांगड़ा स्थित पालमपुर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। खुम्ब मेले की अध्यक्षता डा० कमल शील नेगी उपनिदेशक उद्यान कांगड़ा जिला कांगड़ा द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में सेवा निवृत संयुक्त निदेशक उद्यान डा० शुशील अवस्थी, डा० जितेन्द्र पाल सेवा निवृत वरिष्ठ वैज्ञानिक पादप रोग चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर, डा० दीपिका सूद पादप रोग विभाग चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर, डा0 अजय संगप्रय विषयवाद विशेषज्ञ उद्यान बैजनाथ, डा० नीरज शर्मा विषयवाद विशेषज्ञ उद्यान विकास खण्ड भेडू महादेव एवं विभाग के विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया। इस मेले के आयोजन में लगभग 150 किसानों / खुम्ब उत्पादको ने भाग लिया। मेले में खुम्ब उत्पादकों द्वारा खुम्ब, ढिगरी खुम्ब की विभिन्न प्रजातियां, विभागीय शहद तथा CSIR के खुम्ब विभाग द्वारा शिटाके खुम्ब, खुम्ब पाउडर की लगाई गई प्रदर्शनी इस मेले का मुख्य आर्कषण रही।

इससे पहले डा० वजीन्दर कुमार विषयवाद विशेषज्ञ एवं प्रभारी खुम्ब विकास परियोजना पालमपुर ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं अन्य गण मान्य व्यक्तियों का स्वागत किया व परियोजना से सम्बन्धित गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा० कमल शील नेगी उपनिदेशक उद्यान जिला कांगडा जी ने खुम्ब के इतिहास व विभागीय विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर डा० राहुल कटोच उपनिदेशक कृषि जिला कांगड़ा स्थित पालमपुर जी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि एवं उद्यान दोनों विभाग मिलजुल का किसानों की सुविधा एवं आर्थिकी को मजबूत करने के लिए अग्रणी भूमिका निभा सकते है। इसके अलावा उन्होनें रेडियों में प्रसारित होने वाले कृषि कार्यक्रम को भी सुनने के लिए किसानों से विशेष आग्रह किया।

इसके अलावा समारोह के आयोजक विषयवाद विशेषज्ञ डा० वजीन्दर कुमार एवं परियोजना के उद्यान विकास अधिकारी डा० राजेश पटियाल इस भव्य एवं जिले में आयोजित होने वाले विशिष्ट आयोजन के मुख्य सुत्रधार रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.