नगर पंचायत भुंतर की प्रधान मीना ठाकुर ने किया प्रवेश द्वार का उद्घाटन
नगर पंचायत भुंतर की प्रधान मीना ठाकुर ने किया प्रवेश द्वार का उद्घाटन
मुनीष कौंडल, चीफ़ एडिटर
भुंतर, 9 मार्च। भुंतर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर पंचायत सराहनीय कार्य कर रही हैं। प्रधान मीना ठाकुर के करकमलों द्धारा शनिवार को नगर पंचायत भुंतर के वार्ड 2 व 3 के पास विश्वकर्मा कालोनी में प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया । इस कार्यक्रम की मुख्यातिथी प्रधान मीना ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ रिवन काट कर विश्वकर्मा कालोनी के प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर पंचायत के उपप्रधान अजय किशोर, पार्षद दिनेश शर्मा, पवन कुमार , उर्मिला, मनोनित सदस्य भूपेंद्र शर्मा आदि के साथ दोनों वार्ड की जनता उपस्थित रही। प्रधान मीना ठाकुर ने कहा कि चुनाव से पहले जनता से जो वादे हमने किए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है । जहां रास्ते की व्यवस्था सही नहीं थी वहां रास्तों में पेवर टाइल लगाई गई और नालियों की दशा भी सुधारी गई। समय समय पर नगर पंचायत की ओर से सफाई अभियान भी चलाया जाता है ।उन्होनें कहा कि ट्राइबल भवन व वार्ड नंबर 2 व 3 को जाने वाला रास्ता हमेशा खराब रहता था। वारिश में कीचड़ के कारण यहां की जानता को आने जानें में बहुत परेशानी होती थी। हमने जनता से पहले ही वादा किया था कि इस रास्ते का सुधार किया जाएगा और एक सुंदर गेट का निर्माण किया जाएगा जिसे नगर पंचायत में पूरा किया । यह प्रवेश द्वार लगभग 5 लाख की लागत से तैयार हुआ जो दोनों वार्डों की शोभा बढ़ा रहा है । प्रधान मीना ठाकुर ने कहा कि सभी वार्डों में सम्मान विकास कार्य किए जा रहे है और जानता से किया हर बादा पूरा किया जा रहा है ।
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में विश्वकर्मा का सुंदर मंदिर स्थापित है। इसी को देखते हुए गेट का नाम भी विश्वकर्मा के नाम पर रखा गया है। अब इस एरिया को सभी विश्वकर्मा कॉलोनी के नाम से जानेंगे । प्रवेश द्वार के नाम को लेकर भी वहां की जनता काफी उत्साहित है।
प्रधान मीना ठाकुर ने कहा इस एरिया में काफी बुद्धिजीवी व वरिष्ठ लोग रहते हैं उनके मान सम्मान को देखते हुए नगर पंचायत ने यह कदम उठाया । सबसे बड़ी बात यह है कि जिला कुल्लू में विश्वकर्मा नाम से कोई भी प्रवेश द्वार आज तक नहीं बना है। यह ऐतिहासिक बात हुई कि जिला के मुख्य द्धार भुंतर के शमशी में विश्वकर्मा के नाम से प्रवेश द्वार बनाया गया । वार्ड नंबर 2 व 3 की जनता सुंदर प्रवेश द्वार के उद्घाटन अवसर पर बहुत खुश नजर आई। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रधान मीना ठाकुर, उपप्रधान अजय किशोर और पार्षदों के सहयोग से यहां बहुत ही अच्छे कार्य हो रहे हैं । इसके लिए हम नगर पंचायत भुंतर का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।