आखिर हाथ से निकल ही गई कुर्सी, अगला दावेदार तैयार, अविश्वास पत्र पारित

0

अविश्वास पत्र पारित नगर पंचायत भुंतर प्रधान की गई कुर्सी,,,

कोरम पूरा ध्वनिमत से प्रधान मीना ठाकुर के खिलाफ अविश्वास पत्र पारित : विकास शुक्ला

72 घंटे के उपरांत व 15 दिनों के अंदर होगी आगामी कर्रवाई तबतक प्रधान की कुर्सी खाली

रविंद्र डोगरा को माना जा रहा प्रधान पद के लिए प्रबल दावेदार

भुंतर : मुनीष कौंडल

चीफ एडिटर

पंचायत भुंतर की प्रधान मीना ठाकुर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। नगर पंचायत भुंतर के चार पार्षदों अजय किशोर, दिनेश कुमार शर्मा, रविंद्रा डोगरा, पवन कुमार ने उपायुक्त कुल्लू के पास करीब 15 दिन पहले अविश्वास मत का पत्र दिया था। जिस पर युपायुक्त कुल्लू तोरूल एस. रवीश ने एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को पत्र लिखकर निर्देश जारी किये थे कि वो इस अविश्वास मत पर कार्रवाई करें। एसडीएम कुल्लू ने नगरपालिका अधिनियम 1994 की धारा 25 और हिमाचल प्रदेश नगरपालिका चुनाव नियम 2015 के नियम 92 के अनुसार कर्रवाई करते हुए प्रधान मीना ठाकुर को अपने खिलाफ आए अविश्वास मत में अपना विश्वास मत सिद्ध करने के लिए 27 अगस्त का दिन रखा था ।

मंगलवार 27 अगस्त को नगर पंचायत भुंतर कार्यलय में चार पार्षद उपस्थित हुए उन्होंने प्रधान मीना ठाकुर के खिलाफ एसडीएम कुल्लू के सामने ध्वनि मत से अविश्वास पत्र पारित किया। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुऐ बताया कि नगर पंचायत भुंतर की प्रधान मीना ठाकुर के खिलाफ चार पार्षदों ने ध्वनि मत से अविश्वास पत्र पारित किया। जिसकी कर्रवाई हमने आगे भेज दी हैं। 72 घंटे के बाद और 15 दिनों के अंदर जो भी आदेश आते हैं उसके अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

वहीं उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की प्रघान मीना ठाकुर ने गत दिनों में अपना रिजाइन भेजा उसकी स्वीकृति मिली या नहीं मिली हमें मालूम नहीं है। बता दें बरहाल अविश्वास पत्र पारित होने पर मंगलवार से नगर पंचायत भुंतर प्रधान मीना ठाकुर के हाथ से कुर्सी निकल गई अब यह कुर्सी खाली हो गई है । आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि भुंतर नगर पंचायत का ताज किसके सर पर सजेगा यह सब भविष्य के गर्भ में छुपा है। लेकिन भुंतर शहर की जनता के बीच रविंद्र डोगरा के नाम की चर्चा है और उन्हें प्रधान पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है । क्योंकि नगर पंचायत भुंतर में महिला के लिए सीट आरक्षित है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.