नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधा सूद एवं उनकी पूरी टीम के अथक प्रयास Commendable
शीघ्र ही वॉटर फाउंटेन का उद्घाटन भी हो जाएगा
नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधा सूद एवं उनकी पूरी टीम के अथक प्रयास – COMMENDABLE
INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : B.K. SOOD
SENIOR EDITOR![]()
नगर परिषद पालमपुर द्वारा अपनी नई सोच को मूर्त रूप देने का कार्य जारी हैI शीघ्र ही शहर में एक वॉटर फाउंटेन लगने जा रहा है जिसका काफी कुछ कार्य हो चुका है। शीघ्र ही शायद इसका उद्घाटन भी हो जाएगा । परंतु इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए नगर परिषद के अध्यक्षा श्रीमती राधा सूद एवं उनकी पूरी टीम ने अथक प्रयास किए। युवा नेतृत्व युवा जोश युवा सोच से ही ऐसा संभव हो पाया है।