राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव

0

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव
धर्मशाला,: राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के प्राचार्य डॉ.अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के इतिहास विभाग द्वारा आज शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के इतिहास विभाग ने बच्चों से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पोस्टर तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 60 छात्र-छात्राओं  ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी ने बच्चों की बहुत प्रशंसा की तथा महापुरुषों के जीवन तथा बलिदान के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया। इतिहास विभाग की प्राध्यापक पूनम शर्मा ने कहा कि हम निरंतर इस तरह की गतिविधियां महाविद्यालय में करवाते रहेंगे तथा बच्चों की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बहुत प्रशंसा की।
निर्णायक मंडल के सदस्यों में प्रोफेसर सपना बक्शी, प्रोफेसर सुनीता कटोच, प्रोफेसर निधि शर्मा, प्रोफेसर रचना तथा प्रोफेसर राहुल मौजूद रहे।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सिमर बीए द्वितीय वर्ष प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर अंकिता भारती बीए प्रथम वर्ष, शिखा बीए तृतीय वर्ष तथा मीनाक्षी बीए तृतीय वर्ष रही तथा तृतीय स्थान मुस्कान बीए तृतीय वर्ष, काजल शर्मा बीए तृतीय वर्ष तथा तमन्ना बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। नारा लेखन में प्रथम स्थान मनीष कुमार बीए द्वितीय बर्ष ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान अंजली बीए तृतीय बर्ष, रिया बीए प्रथम बर्ष ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान अनुराधा बीए तृतीय बर्ष, कोमल बीए तृतीय वरिष्ठ स्वाति चौधरी बीए तृतीय ने प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.