⛔नगवाई के अग्नि पीड़ित दिलु राम की सहायता को आगे आई प्रयास संस्था
⛔मकान की छत के लिये दी बारह चदरें,,,
मुनीष कौंडल
भुंतर l गत ग्यारह मई को आग लगने से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के नगवाई कस्बे के दिलु राम का दो मंजिला मकान को आग लगी थी जिसमे रखा हुआ सारा घरेलू सामान जल कर राख हो गया था । इनके दो बेटे है जो छोटा मोटा इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम रिपेयर करते हैं। परिवार पंचायत में ग़रीबी रेखा में दर्ज है। मौके ओर प्रशासन से पांच हजार की सहायता मिली है और आगे कागजी कार्यवाही के बाद सहायता का आश्वासन मिला है।
प्रयास फाउंडेशन भुंतर ने मौके पर जाकर परिवार का दर्दजाना और संस्था द्वारा उस परिवार की सहायता की इच्छा व्यक्त की। परिवार ने मकान के लिये 12 फुट लम्बी बारह सी .जी. आई . शीट्स देने का अनुरोध किया। संस्था दुआरा आज इस अग्नि पीड़ित परिवार को भुंतर में बुला कर
12 सी.जी.आई. शीट्स छत के लिए संस्था के सभी सहयोगियों के सहयोग से उपलब्ध करवा दी गई है।
इस अवसर पर प्रयास फाउंडेशन भुंतर के संचालक सुरेश गोयल,सदस्य ओम प्रकाश, शैलेन्द्र शर्मा और हरमिंदर बिट्टू उपस्थित रहे।