रोटरी भवन का नाम “राम भवन” रखने का पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने किया आग्रह

0

Dr. Sushma Sood (Founder : Sushma Hospital, Dental Radiance Hospital Palampur
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY

22 जनवरी को “राम तन्त्र” दिवस के रुप में ओर रोटरी भवन का नाम “राम भवन” रखने का पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने किया आग्रह :

Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)

जिस प्रकार 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के रुप में मनाया जाता है। उसी तरह 22 जनवरी को “राम तन्त्र” दिवस के रुप में मनाने का पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी से आग्रह किया है।

इसी तरह रोटरी भवन जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राम मन्दिर निर्माण का प्रस्ताव पास किया था ।

एक किस्म की इस मन्दिर के निर्माण की 34 वर्ष पूर्व नींव इसी रोटरी भवन में रखी गई थी । ऎसे में इस भवन का नाम “राम भवन” रखा जाए । यह विचार पूर्व विधायक ने नागणी मन्दिर चिम्बलहार व रोटरी भवन पालमपुर में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम लला जी के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण व भजन कीर्तन समारोह में व्यक्त किये ।

कैप्शन :- रोटरी भवन ट्रस्ट के सदस्य एवं मारण्डा आईस होस्पीटल के एम डी श्री राघव जी व रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री ऋषि संग्राय जी के समक्ष राम भवन की प्रस्तावना प्रेषित की साथ ही लाइव प्रसारण देखते हुए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।

Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR
Dheeraj Sood Advt
Advt

Leave A Reply

Your email address will not be published.