युवा संसद में ढाटी स्कूल की कुमारी नैंसी को मिला सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार 

0

युवा संसद में ढाटी स्कूल की कुमारी नैंसी को मिला सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार 

युवा संसद की प्रतियोगिता थुरल शिक्षा खंड में 15 जून को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थुरल में सम्पन्न हुई । जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । यह प्रतियोगिता हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खंड स्तर पर सम्पन्न हुई । इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संविधान के प्रति व देश निर्माण के प्रति सक्षम बनाना है ।
थुरल शिक्षा खंड में दस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के 292 बच्चों ने भाग लिया जिसमें ढाटी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की कुमारी नैंसी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार दिया गया व साथ ही इसी स्कूल के चार बच्चों नैंसी ,दीपांशी ,पारुल व निकिता पूरा दिन हर दर्शक के लिए चर्चा का विषय बनी रही । ढाटी स्कूल प्रिंसिपल रमेश चंद ने बच्चो को बधाई दी व युवा संसद प्रतियोगिता को देश हित में बताते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश निर्माता है और उन्हें इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनाना युवा पीढ़ी को सदृढ़ बनाना है । ढाटी स्कूल युवा संसद इंचार्ज नवीन गुलेरिया व अन्य शिक्षकों ने  इस प्रतियोगिता को ओर ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए सुझाव दिए कि युवा संसद में भाग लेने वाले बच्चों के लिए एक यूनिफार्म कोड भी होना चाहिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.