एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 2.144 ग्राम चरस सहित पकड़ा तस्कर ⛔गड़सा घाटी के काशतानु नाले में गश्त पर थी पुलिस टीम

0

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 2.144 ग्राम चरस सहित पकड़ा तस्कर

⛔गड़सा घाटी के काशतानु नाले में गश्त पर थी पुलिस टीम

भून्तर : मुनीष कौंडल

कुल्लू पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है कुल्लू पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एक युवक को 2 किलो 144 ग्राम चरस साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की कार्रवाई पूरी की जा रही है। वहीं युवक से इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस टीम ने रात को नाकाबंदी के दौरान युवक से दो किलो 144 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान 24 वर्षीय कैलाश सिंह पुत्र खेमराज निवासी खनी डाकघर ठेला तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

भुंतर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गड़सा घाटी में लगातार चरस तस्करी हो रही है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात को नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक युवक पर पुलिस को शक हुआ। शक के आधार पर जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो किलो 144 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गौर रहे कि इससे पहले दो सितंबर को बंजार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान महिला से एक किलो 38 ग्राम चरस बरामद की है। वहीं 21 जुलाई को मणिकर्ण घाटी में एक नेपाली मूल के व्‍यक्ति से आठ किलो 50 ग्राम चरस बरामद की है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला में चरस तस्करी का काला कारोबार लगातार बढ़ रहा है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.