छात्रों में राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव डाल रहा भारत विकास परिषद: हेमांशु

0

छात्रों में राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव डाल रहा भारत विकास परिषद: हेमांशु
प्रान्त स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में एंजल स्कूल भवारना प्रथम

पालमपुर

RAJESH SURYAVANSHI, CHAIRMAN MISSION AGAINST CORRUPTIONcum Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP

भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पश्चिम द्वारा प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सात टीमों ने भाग लिया। पालमपुर शाखा के आतिथ्य में सम्पन्न इस कार्यक्रम में एंजल पब्लिक स्कूल भवारना प्रथम रही जबकि गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल डलहौजी द्वितीय व सरस्वती विद्या मंदिर मंडी तृतीय स्थान पर रही।

कार्यक्रम में मुख्यतिथि जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग के अध्यक्ष हेमांशु मिश्रा ने भारत विकास परिषद द्वारा छात्रों में बचपन से ही राष्ट्रनिर्माण की नींव डालने के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि देशभक्ति के गीतों को माध्यम बनाकर जिस प्रकार परिषद द्वारा बच्चों में नेतृत्व क्षमता, समरसता और सहभागिता के संस्कार देने का प्रयास इस प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा है वह स्वागत योग्य है। उन्होंने बच्चों से कड़ी मेहनत करके राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के लिये ईमानदारी से प्रयास करने का आह्वान किया।
भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पश्चिम के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज रत्न ने मुख्यतिथि एवं अन्य शाखाओं से आये दायित्वधारियों व प्रतिभागी टीमों का स्वागत किया और जानकारी दी कि प्रांत की तेरह शाखाओं में से आठ शाखाओं ने शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता करवाई थी उसमें से आज के इस कार्यक्रम में सात टीमें शामिल हुईं। उन्होंने बताया कि आज प्रथम रही टीम को पालमपुर के प्रख्यात समाजसेवी एवं व्यवसायी रहे लाला वजीर चन्द वासुदेवा चल-विजयोपहार भी भेंट किया गया जिसे उनकी स्मृति में उनके परिजनों द्वारा इसे भेंट किया गया।
इस दौरान प्रांतीय संस्कार प्रमुख सुदर्शन वासुदेवा ने लाला वजीर चन्द वासुदेवा के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और विजेता टीम को लाला जी की स्मृति ट्रॉफी के साथ 5100 रुपये नकद राशि देने की भी घोषणा की। इस दौरान प्रांतीय संयोजक राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता कमल सूद ने बताया कि संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत परिषद इस कार्यक्रम को शाखा से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित करती है और आज के कार्यक्रम में प्रथम आने वाली टीम 10 नबम्बर को जम्मू में आयोजित होने वाले क्षेत्र स्तरीय कार्य्रकम में हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त का नेतृत्व करेगी। कार्य्रकम में क्षेत्रीय पर्यवेक्षक के रुप में क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण कुमुद मेहता उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में संजीव शर्मा, विजय भारती व डॉ उज्ज्वल कटोच उपस्थित रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में जितेंद्र बंटा, अनिल गुरुंग, संजय सूद, देशराज ठाकुर, कुशल कटोच, निशांत कपूर, डॉ राजेश महाजन, प्रवीण शर्मा, के सी शर्मा, राजकुमार चड्डा, प्रीतम भारती, समीर अमिताभ सहित शाखाओं के दायित्वधारी, महिला सदस्य, स्कूली बच्चे व उनके प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.