कोरोना के लड़ाई में डीआरडीओ की बड़ी कामयाबी

भारत के लिए राहत भरी खबर

0
कोरोना से लड़ाई में ईजाद हुई संजीवनी!
कोरोना से लड़ाई में DRDO की बड़ी  कामयाबी!
DRDO ने एक दवा तैयार की है जिसे पानी में घोलकर मरीज को दिया जाता है तथा यह कोरोना संक्रमण को तेजी से रोकती है !साथ ही शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को भी बढ़ाती है! ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने शनिवार को ड्रग 2DG नाम से मंजूरी दी है तथा क्लीनिकल ट्रायल में पाया गया है कि यह दवा ढाई दिन में मरीज पर असर दिखाना शुरू कर देती है। DRDO ने कहा कि इसका उत्पादन भी बड़ी मात्रा में  और जल्द किया जा सकता है

Leave A Reply