राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की रिव्यु बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर राजेश सूद ने बताया कि टीवी की वजह से अनाथ हुए बच्चों की लिस्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मशाला के कार्यालय को भेजी जाए

डॉक्टर सूद ने हाल ही में आशा द्वारा किए गए एक्टिव केस फाइंडिंग में 297 केस ढूंढने और बड़े अस्पतालों में स्थापित कफ कॉर्नर में 156 निकलने पर संतोष व्यक्त किया

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

राष्ट्रीय टीबी उनमूलन कार्यक्रम की रिव्यु बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता की अध्यक्षता में क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के सभागार में आयोजित की गई I बैठक में जिला कांगड़ा के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला से डॉक्टर पुरी, सिविल अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चीफ फार्मासिस्ट, एस टी एल एस व सुपरवाइजर ने भाग लिया I

डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि हिमाचल सरकार ने टीवी उन्मूलन का लक्ष्य 2022 का रखा था, परंतु कोविड-19 की वजह से अब 2025 तक का और ज्यादा समय हिमाचल से टीवी उन्मूलन करने को मिल गया है I उन्होंने आशा व्यक्त की कि टीवी से लगे भेदभाव और कलंक को हम सामूहिक प्रयासों से मिटायेंगे I

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर राजेश सूद ने बताया कि टीवी की वजह से अनाथ हुए बच्चों की लिस्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मशाला के कार्यालय को भेजी जाए ताकि जिला प्रशासन उन अनाथ बच्चों की सहायता कर सके I

उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह किया कि दैनिक रूप से एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच में आंकड़ों को ऑनलाइन भरा जाए, क्योंकि एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम का प्लेटफार्म 31 दिसंबर 2021 को बंद हो रहा है I

उन्होंने ईसीएचएस अस्पताल जैसे शाहपुर देहरा पालमपुर योल और मैक्लोडगंज में भी टीवी रोगियों की जांच और निदान के लिए कहाI

डॉक्टर सूद ने हाल ही में आशा द्वारा किए गए एक्टिव केस फाइंडिंग में 297 केस ढूंढने और बड़े अस्पतालों में स्थापित कफ कॉर्नर में 156 निकलने पर संतोष व्यक्त किया I
बैठक में उपस्थित जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम कटोच ने उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि कल 19 दिसंबर 2021 को जिला कांगड़ा की कुछ पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी टीवी,एचआईवी और कोविड-19 के बारे में अपना संदेश अवश्य दें I
इस बैठक में स्टेट के ऑब्जरबर डॉ सतीश पुंडीर, डॉक्टर व्योम भारद्वाज, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे I
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला I

Leave A Reply

Your email address will not be published.