नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स बैजनाथ के चुनाव में मुख्य संरक्षक बने जॉनी खान और अध्यक्ष गौरव सूद

नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स बैजनाथ

0

नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स बैजनाथ के चुनाव में मुख्य संरक्षक बने जॉनी खान और अध्यक्ष गौरव सूद

INDIA REPORTER TODAY

BAIJNATH : JOHNY KHAN

नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट बैजनाथ की इकाई का विधिवत रूप से बुधवार को गठन हुआ  जिसमें मुख्य संरक्षक का दायित्व जॉनी ख़ान को दिया गया। वहीं अध्यक्ष पद पर गौरव सूद को मनोनीत किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर विजय सूद व सुरेश ठाकुर , उपाध्यक्ष पद पर सुरिन्द्र राणा व ख़ुशी राम ठाकुर , महासचिव के पद पर मुनीष दीक्षित , सह सचिव विराज सूद व विजय कुमार , कोषाध्यक्ष का कार्यभार भूरी सिंह , प्रेस सचिव का दायित्व साहिल चौधरी व शिवम गोड व मुख्य सलाहकार राजकुमार सूद, विधि सलाहकार प्रीतम सिंह व कार्यकारिणी सदस्यो शुभम सूद व आशुतोष को मनोनीत किया गया।उन्होंने कहा कि जल्द ही यूनियन एक सम्मेलन करवाएगी जिसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा।वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव सूद ने बताया कि यूनियन का गठन मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में शामिल हो रहे युवा वर्ग को सही दिशा दिखाना व उनको उचित मंच देना है ।

Leave A Reply